Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लड़को की मारपीट है. एक पेठा और गजक दुकान के बाहर दो लड़के आपस में भिड़े हुए हैं. दोनों के बीच जमकर मारपीट हो रही है. दोनों किस बात पर लड़ रहे हैं यह साफ नहीं हो पाया है. सोशल मीडिया पर दोनों की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है.
क्यों लड़ रहे दोनों लड़के?
बीच रोड में दोनों लड़कों के बीच मारपीट हो रही है. लेकिन, मारपीट क्यों हो रही है इसका कारण नहीं पता चला है. हालांकि वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि कौन सिगरेट का बिल देगा इस बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो रही है. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों लड़ते के दौरान दोनों का बैलेंस भी बिगड़ जा रहा है. इसके बाद भी लड़ाई जारी है.
Kalesh b/w Two bois on the Middle of the Road over who will pay money for Cigarettes:
pic.twitter.com/g0tqBMStcB— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 15, 2025
वायरल हो रहा वीडियो
दोनों लड़को की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो देख लिया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh की आईडी से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो पर यूजर्स अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘इससे तो अच्छा था कि दोनों पैसे दे देते.’ एक और यूजर ने लिखा ‘आसपास के लोगों को फर्क ही नहीं पड़ रहा है.’
Also Read: Viral Video: दो मुक्का पांच थप्पड़… केबिन में घुसकर टोल कर्मचारी की स्त्री ने की ताबड़तोड़ पिटाई
The post Viral Video: कॉलर पकड़ा… और शुरू हो गई भयंकर मारपीट, वायरल हो रहा दो लड़कों की लड़ाई का वीडियो appeared first on Naya Vichar.