Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग स्त्री चलती लोकल ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी होकर पास से आती ट्रेन पर बड़ा पत्थर फेंकती दिख रही है. यह वीडियो देखकर लोग हैरान हैं और कई यूजर्स इसे मुंबई का बता रहे हैं. लेकिन जांच में पता चला है कि यह वीडियो मुंबई का नहीं है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
Indian woman throws rock at a train driver. Does she know the major accident that could’ve happened? pic.twitter.com/6jXoahq77h
— India 101 (@vishvaguru2014) October 17, 2025
पत्थर फेंकने के बाद स्त्री कुछ चिल्लाती है
वायरल वीडियो में एक बुजुर्ग स्त्री को चलते हुए ट्रेन में नजर आ रही है. वह दरवाजे से बड़ा पत्थर उठाकर सामने से आती ट्रेन के ड्राइवर केबिन की ओर फेंकते दिख रही है. पत्थर फेंकने के बाद वह कुछ चिल्लाती भी नजर आती है, हालांकि उसकी आवाज सुनाई नहीं दे रही. यह वीडियो देखकर लोग गुस्से में हैं और कई यूजर्स ने मुंबई पुलिस को टैग कर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
घटना मुंबई की नहीं है और वीडियो कहीं और का है
वायरल पोस्ट से भ्रमित होकर मुंबई पुलिस के आधिकारिक अकाउंट ने भी जांच के लिए मुंबई जीआरपी को टैग किया था. लेकिन बाद में रेलवे से जुड़े लोगों और फैक्ट-चेकर्स ने वीडियो के कुछ अहम संकेतों के आधार पर बताया कि यह घटना मुंबई की नहीं है और वीडियो कहीं और का है. यूजर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि स्त्री ने सबसे बड़ा पत्थर क्यों उठाया और ड्राइवर केबिन पर फेंकते हुए गालियां क्यों दी.
यह भी पढ़ें : Plane Crashed : आसमान से पत्ते की तरह गिरा विमान, 3 की मौत, भयावह वीडियो आया सामने
यूजर कर रहे हैं लगातार कमेंट
वायरल वीडियो पर यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कई लोगों ने इसे ‘छूटती ट्रेन’ का मजाकिया बदला बता रहे हैं. वहीं कुछ कह रहे हैं कि स्त्री मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकती है. वीडियो में ट्रेन का सामने वाला हिस्सा सबसे बड़ा संकेत है जो मुंबई की लोकल ट्रेनों से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है. वीडियो में ट्रेन पर “ER” लिखा है, जिसका मतलब Eastern Railway है. यह रेलवे जोन मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल और आसपास के राज्यों में काम करता है. इससे साफ पता चलता है कि यह घटना मुंबई की लोकल ट्रेन की नहीं है.
The post Viral Video : क्या स्त्री ने मुंबई लोकल ट्रेन के ड्राइवर पर पत्थर फेंका? जानिए पूरी सच्चाई appeared first on Naya Vichar.