Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो ऐसा आ ही जाता हो खूब वायरल होता है. यूजर्स ऐसे वीडियो को खूब पसंद करते हैं. इसे जमकर लाइक और शेयर किया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक क्यूट सी बच्ची अपने मामा को गदा लेकर डरा रही है. अपने मामा को बार-बार नीचे आने को कह रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
बच्ची ने उठा लिया गदा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो में दिख रहा है. ऑरेंज कलर की फ्रॉक पहने एक छोटी सी बच्ची हाथों में प्लास्टिक का गदा लिए बार-बार अपने मामा को नीचे बुला रही है. वीडियो में लिखा है कि मजाक मजाक में मामा ने अपनी भांजी को रबर के गदा से मार दिया, इसके बाद भांजी प्लास्टिक का गदा लेकर आ गई. यह वीडियो देखकर आपका मन भी खिल जाएगा.
लोगों को काफी पसंद आ रहा है वीडियो
यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 88 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. ढाई हजार लोगों ने वीडियो को पसंद किया है. इस वीडियो पर यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Wholesome Kalesh b/w Uncle and Niece pic.twitter.com/3T0S6rk2Jz
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 30, 2025
कई यूजर्स ने लिखा कमेंट
इस वीडियो को देखकर यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘इतनी क्यूट क्लेश करने वाली हो तो में 24 घंटे क्लेश कर सकता हूं यार’. ‘एक यूजर ने लिखा कि आज होगी लड़ाई आओ नीचे हो जाए दो-दो हाथ’. बहुत सारे यूजर्स ने लिखा है भांजी बहुत क्यूट है.
Also Read: Viral Video: जानवर भी लगा रहे हैं देसी जुगाड़! गाय का यह वीडियो देखकर आ जाएगी हंसी
The post Viral Video: गदा से अपने मामा को डराती इस प्यारी बच्ची का वीडियो देख खिल जाएगा दिल, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल appeared first on Naya Vichar.