Viral Video: टीम इंडिया के युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी जीवटता के लिए जाने जाते हैं. भीषण सड़क हादसे के बाद ऐसा माना जा रहा था कि पंत की फिर से क्रिकेट के मैदान में वापसी नहीं होगी, लेकिन उन्होंने न केवल वापसी की बल्कि हिंदुस्तान को अपने दम पर कई मैच जीताए भी. पंत जब प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, तो विकेट के पीछे से खुब कमेंट्री करते हैं. बल्लेबाजी के दौरान भी वो ऐसा कुछ कर जाते हैं, जिससे क्रिकेट फैन्स के साथ मैदान में मौजूद खिलाड़ी जमकर मजे लेते हैं. सोशल मीडिया में पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बल्लेबाजी छोड़कर विपक्षी टीम के लिए फील्डिंग सेट करते दिखते हैं. पंत के उस वीडियो को देखकर लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो जा रहे हैं.
पंत के वायरल वीडियो में क्या है खास
सोशल मीडिया पर पंत का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अचानक वो विपक्षी टीम के कप्तान को सुझाव देते हैं कि इस दिशा में एक फील्डर को लगा दो. मजे की बात है कि पंत की बात मानकर विपक्षी टीम ने फील्डर भी लगा दिया. पंत की हरकत को देखकर फैन्स तो मजे ले ही रहे थे, कमेंटेटर भी हंसते हुए कह रहे हैं कि “पंत बता रहे हैं कि इधर एक फील्डर होना चाहिए और गेंदबाज ने फील्डर लगा भी दिया.”
Always in the captain’s ear, even when it’s the opposition’s! 😂👂
Never change, Rishabh Pant! 🫶🏻#INDvBAN #IDFCFirstBankTestSeries #JioCinemaSports pic.twitter.com/PgEr1DyhmE
— JioCinema (@JioCinema) September 21, 2024
कब और किस मैच का है वीडियो
पंत का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो हिंदुस्तान और बांग्लादेश टेस्ट मैच का है. मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में 19 से 22 सितंबर के बीच स्पोर्ट्सा गया था. उस मुकाबले को हिंदुस्तान ने 280 रनों से जीत लिया था. हिंदुस्तान की जीत में पंत की भूमिका अहम रही थी. दूसरी पारी में उन्होंने शानदार 109 रनों की पारी स्पोर्ट्सी थी. उसी मैच में जब पंत बल्लेबाजी कर रहे थे, तब वो अचानक यह कहते हुए दिखते हैं, अरे इधर आएगा एक, मिड विकेट की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, एक इधर. पंत के उस सुझाव को बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने मान भी लिया था और एक फील्डर लगा भी दिया था.
पढ़ें नया विचार की प्रीमियम स्टोरी : उ कइसन होली जउन आपन लोग, आपन माटी संग ना मनाइल जाये : भरत शर्मा व्यास
मैच के बार पंत ने उस घटना पर दी थी अपनी प्रतिक्रिया
मैच खत्म होने पर जब ऋषभ पंत से उस घटना के बारे में पूछ गया कि आखिर उन्होंने विपक्षी टीम की फील्डिंग सेट करने में मदद क्यों कि? उस पर पंत ने कहा था, अजय जडेजा भाई और मैं अक्सर इस बारे में बात करते हैं कि क्रिकेट को कैसे बेहतर बनाया जाना चाहिए. चाहे दूसरी टीम स्पोर्ट्स रही हो या अपनी. वहां फील्डर नहीं था, दो फील्डर एक ही जगह खड़े थे. इसलिए मैंने उन्हें सुझाव दिया कि एक फील्डर वहां लगा दें. पंत की बातों को सुनकर पूर्व क्रिकेट सबा करीम, अजय जडेजा और वहां मौजूद सभी खिलाड़ी हंसने लगते हैं.
The post Viral Video: जब बल्लेबाजी छोड़ बांग्लादेश के लिए ‘फील्डिंग’ करने लगे ऋषभ पंत, वीडियो देखेंगे तो छूटेगी हंसी का फव्वारा appeared first on Naya Vichar.