Viral Video : बांग्लादेश से कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. इसे dhakatribune.com ने प्रकाशित किया है. इसमें बिश्वा इज्तेमा के बाद घर लौट रहे श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. कई लोग भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों में सवार होकर अपनी जान जोखिम में डालते नजर आए. हालांकि, यात्रा के लिए बसों, ट्रेनों और पिकअप का भी यूज किया गया, लेकिन भारी भीड़ के लिए ये साधन पर्याप्त नहीं थे. इससे कुछ लोगों को लंबी दूरी पैदल चलकर तय करनी पड़ी. यात्रा को आसान बनाने के लिए बांग्लादेश रेलवे ने खास इंतेजाम किए थे. श्रद्धालु के लिए सात जोड़ी विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की, लेकिन इसके बाद भी यात्रियों को असुविधा हुई और वे ट्रेन की छत पर बैठक वापस लौटे. कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. देखें वीडियो
ইজতেমা শেষে ঝুকিপূর্ণ ট্রেনযাত্রা#BishwaIjtema #ajkerpatrika pic.twitter.com/Opm24UhmRk
— Ajker Patrika (@ajkerpatrikabd) February 2, 2025
स्पेशल ट्रेन सहित अन्य ट्रेन सेवाएं निर्धारित समय पर थी
सात जोड़ी विशेष ट्रेन चलाए गए. एक्सप्रेस, कम्यूटर और लोकल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए, जबकि कई इंटरसिटी ट्रेनों को टोंगी रेलवे स्टेशन पर स्पेशल स्टॉप बनाया गया. हालांकि, ये उपाय नाकाफी साबित हुए. अंतिम प्रार्थना के बाद एक साथ हजारों लोगों के रवाना होने से भारी भीड़ हो गई. 58वें विश्व इज्तेमा का पहला चरण 25 मिनट की प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ. इसके बाद टोंगी स्टेशन रोड, टोंगी बाजार, चेराग अली, कॉलेज गेट, मिल गेट, कमरपारा, अब्दुल्लापुर, एयरपोर्ट, उत्तरा और दाउद ब्रिज से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. कई लोग तो टोंगी-कालीगंज रोड पर मीरार बाजार तक पैदल ही चले गए. टोंगी रेलवे स्टेशन मास्टर मोहम्मद रकीब के अनुसार, स्पेशल ट्रेन सहित अन्य ट्रेन सेवाएं निर्धारित समय पर संचालित हुईं.
इंजन के आगे की सीट पर सवार नजर आए श्रद्धालु
प्रतिबंधों के बावजूद, कई श्रद्धालु अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन की छतो और इंजन के आगे की सीट पर सवार नजर आए. अन्य लोग यात्रा के लिए ट्रकों, पिकअप और ऑटो-रिक्शा का यूज करते दिखे. तीर्थयात्रियों ने पर्याप्त परिवहन की कमी पर नाराजगी जाहिर की.
The post Viral Video : ट्रेन की छतपर बैठकर लौटे श्रद्धालु, कुछ चढ़ गए ईंजन पर, बांग्लादेश का वीडियो वायरल appeared first on Naya Vichar.