Viral Video: कुदरत ने इस धरती पर ऐसे-ऐसे जीव बनाएं हैं जिसे देखकर अचरज होता है. जल, थल और वायु में रहने वाले एक से बढ़कर एक विचित्र जीव हैं, जिनकी बनावट देखकर हर कोई आश्चर्यचकित हो जाता है. इसी तरह सोशल मीडिया में एक छिपकली का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह देखने से एक आम छिपकली की तरह है लेकिन इस विचित्र प्रजाति की छिपकली की पूंछ उसे बेहद अनोखा बनाती है.
Satanic leaf-tailed gecko pic.twitter.com/aSo04orXwD
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) April 20, 2025
वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर इस अजीब छिपकली का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. देखने से यह छिपकली की तरह दिख रही है. लेकिन उसका अजीब सिर और पूंछ कौतूहल का विषय बना हुआ है. साइज में यह इतनी छोटी है कि एक आदमी की हथेली पर आ जाएं. इसका रंग और पूंछ सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
कई लोगों ने किया कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है शैतानी पत्ती-पूंछ वाली छिपकली… इस वीडियो को अब तक दो लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. कई लोगों ने इसपर कमेंट भी किया है. कई यूजर्स ने इमोजी और वीडियो डालकर भी अपना रिएक्शन दिखाया है.
The post Viral Video: दिल जैसा सिर… उभरी आंखें, पेड़ के पत्ते की तरह बड़ा पूंछ, नहीं देखा होगा इससे पहले ऐसी छिपकली appeared first on Naya Vichar.