Viral Video : छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक मादा भालू अपने शिशु को बचाने के लिए बाघ से भिड़ती नजर आ रही है. मां की इस बहादुरी को देखकर लोग हैरान हैं और उसकी तारीफ कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने भी यह वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, “मां आखिर मां होती है.”
वीडियो को खूब सराहा जा रहा है. अबूझमाड़ के पांगुड़ क्षेत्र में बन रही नई सड़क के पास का वीडियो बताया जा रहा है जो वायरल हो रहा है. वीडियो में मादा भालू अपने शिशु को बचाने के लिए बाघ से भिड़ जाती है. उसकी बहादुरी के सामने बाघ को पीछे हटना पड़ता है और वह भाग जाता है. यह दिल दहला देने वाला वीडियो स्थानीय ग्रामीणों ने मोबाइल में कैद किया. देखें क्या है आखिर वीडियो में.
(वीडियो को साउंड ऑन करके देखें )
एक मादा भालू अपने शिशु को बचाने के लिए बाघ का सामना करती है और बाघ को भाग जाने पे मजबूर करती है, सवाल ये है कि हम इन्हें बचाने के लिए क्या कर रहे हैं ?
वीडियो बस्तर के नारायणपुर का है ।#wildlife pic.twitter.com/UZviSM0RpT— Yukesh Chandrakar (@youareYukesh) May 18, 2025
वन मंत्री ने वीडियो को शेयर किया
छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने अबूझमाड़ के पांगुड़ में मादा भालू और बाघ की भिड़ंत का वीडियो शेयर करते हुए मां की सराहना की.उन्होंने लिखा, “मां की ममता के आगे टाइगर को भागना पड़ा.” इस भावुक कर देने वाले वीडियो को कई नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी शेयर किया है, जिससे यह तेजी से वायरल हो गया है.
The post Viral Video : दुनिया में सबसे बड़ा योद्धा मां होती है, वीडियो देखकर आप रह जाएंगे दंग appeared first on Naya Vichar.