Viral Video: हिंदुस्तान में शादियों का मतलब सिर्फ रस्मों और रीति-रिवाजों तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह खुशियों का त्योहार होता है जिसमें मस्ती, संगीत और डांस का तड़का ज़रूरी होता है. खासतौर पर बारातियों और घरातियों के नाचने के अंदाज़ तो अक्सर ही सबका ध्यान खींच लेते हैं. लेकिन अब ट्रेंड यह है कि दूल्हा-दुल्हन भी पीछे नहीं रहते, और वे भी अपने डांस से महफिल में जान डाल देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दूल्हा अपने शादी वाले दिन कुछ अलग ही अंदाज़ में डांस करता नजर आ रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही दूल्हा स्टेज पर दुल्हन के पास पहुंचता है, वो बिना किसी हिचक के बेहद मजेदार और अजीबोगरीब स्टाइल में डांस करना शुरू कर देता है. वह दुल्हन को भी डांस के लिए इशारा करता है, लेकिन दुल्हन शरमाते हुए मना कर देती है. इसके बावजूद, दूल्हा अपनी खुशी को पूरी तरह जाहिर करते हुए अकेले ही डांस करता रहता है. उसका यह बिंदास अंदाज़ न केवल दुल्हन को हंसने पर मजबूर कर देता है, बल्कि वीडियो देखने वाले हर किसी की हंसी छूट जाती है.
वीडियो को @vipin.kumar1764 के इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी ने लिखा, “अब समझ आया मेरी शादी क्यों नहीं हो रही, ये वाला डांस नहीं आता.” वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया, “नाच ये रहा है और शर्म मुझे आ रही है.” एक तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा, “मौत आ जाए पर ऐसा कॉन्फिडेंस ना आए.”
इसे भी पढ़ें: 23 साल की टीचर 13 साल के छात्र से प्रेग्नेंट, 5 साल से पढ़ा रही थी ट्यूशन
The post Viral Video: दूल्हे का अतरंगी डांस, दुल्हन हुई हैरान, देखें वीडियो appeared first on Naya Vichar.