Viral Video: पंजाब के जालंधर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में खुद को पादरी कहने वाला बजिंदर सिंह एक स्त्री के साथ बदसलूकी करता नजर आ रहा है. बजिंदर सिंह स्त्री को थप्पड़ मारते नजर आ रहा है. उसका गला पकड़ रहा है. स्त्री से मारपीट करता वो वीडियो में नजर आ रहा है.
बजिंदर सिंह स्त्री से करता नजर आया मारपीट
स्त्री से मारपीट करने से पहले पादरी बजिंदर सिंह ने वहीं बैठे एक और शख्स से मारपीट की. उसपर बैग से हमला किया. उसके चेहरे पर कई थप्पड़ मारे. मारपीट और बदसलूकी की यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. छह मिनट के वीडियो में पहले बजिंदर गुस्से में एक शख्स पर किताब फेंकता नजर आ रहा है. इसके बाद वो उसे थप्पड़ मारता नजर आ रहा है. इसके बाद वो स्त्री को कुछ कहता दिख रहा है, उसपर किताब भी फेंकता है. स्त्री जब विरोध करती हुई बाहर आती है तो बजिंदर उसे थप्पड़ मार देता है. कुछ लोग बीच बचाव करते हैं. लेकिन, बार बार बजिंदर स्त्री की पिटाई के इरादे से उसके पास जाने की कोशिश करता है.
Christian Evangelist Bajinder Singh in the leaked CCTV footage shows how he assaults his employees including women.
pic.twitter.com/wEHPPETJQK— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 23, 2025
यौन उत्पीड़न का आरोपी है बजिंदर
पादरी बजिंदर सिंह इससे पहले भी विवादों में आ चुका है. हाल में ही उस पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है. एक स्त्री ने आरोप लगाया था कि जब वो टीन एजर थी, उस समय बजिंदर ने उसका यौन उत्पीड़न किया था.
Also Read: Viral Video: बड़े से अजगर को पकड़ने कुएं में उतर गया शख्स, पाइथन ने कर दिया अटैक, वीडियो देख हो जाएंगे रोंगटे खड़े
The post Viral Video: पादरी बजिंदर सिंह ने स्त्री से की मारपीट, जड़ा थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल appeared first on Naya Vichar.