Viral Video : छत्तीसगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजनांदगांव जिले का बताया जा रहा है. वीडियो में एक वृद्ध स्त्री को पीपल के पेड़ के पास रोते हुए देखा जा सकता है, जिसे उसने बीस साल से लगाकर पाल-पोसा था. दिल को चोट पहुंचाने वाले इस वीडियो को देखकर यूजर दुखी हैं. स्थानीय ग्रामीण इसे सिर्फ पेड़ की कटाई नहीं, बल्कि उनकी आस्था पर चोट मान रहे हैं. वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों के मन में गुस्सा भर दिया है. आप भी देखें आखिर ऐसा क्या है वीडियो में.
गांव के लोगों के अनुसार, वृद्ध स्त्री पीपल के पेड़ को अपना बच्चा मानती थी. वह रोज इसे पानी देती, पूजा करती. जब उसने देखा कि पेड़ काट दिया गया है, वह पेड़ के स्थान पर फूट–फूटकर रोने लगी और पेड़ की ठूंठ को गले लगा लिया. आसपास मौजूद लोग उसे शांत करने की कोशिश कर रहे थे. लोगों के लिए यह घटना बहुत ही दर्दनाक और भावुक कर देने वाली थी.
यह भी पढ़ें : Viral Video : कछुए के आगे कुत्ता बेबस, चिल्लाता रहा लेकिन पैर छुड़ा न सका
इस हृदयविदारक दृश्य का वीडियो केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा–छत्तीसगढ़ में एक वृद्ध स्त्री उस पीपल के पेड़ को कटते देख फूट-फूटकर रो पड़ी, जिसे उसने 20 साल पहले लगाया था. सुना है यह घटना छत्तीसगढ़ की है. सच में, इंसानों का पेड़ों से गहरा लगाव होता है. इसे मंत्री ने #EkPedMaaKeNaam हैश टैग पर शेयर किया है.
The post Viral Video : पेड़ कटा तो फूट–फूटकर रोने लगी वृद्ध स्त्री, वीडियो रुला देगा आपको भी appeared first on Naya Vichar.