Viral Video: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां चंबल नदी में नहाते समय एक युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया. यह घटना कैंजरा घाट की बताई जा रही है, जहां गौंसिली गांव का 18 वर्षीय करन सुबह नहाने के लिए गया था.
नहाते समय हुआ हमला
मंगलवार सुबह करीब 9 बजे करन अन्य युवकों के साथ घाट पर नहा रहा था, तभी मगरमच्छ ने उसके सिर और फिर पैर पर हमला कर दिया. करन को गहरे पानी की ओर खींचा गया. मगरमच्छ ने उसका पैर जबड़े में दबोच लिया और मांस का टुकड़ा उखाड़ लिया. इसके बाद हाथ पर भी हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
2 मिनट तक किया मुकाबला
करन ने बताया कि हमले के दौरान वह बेहद डर गया था, लेकिन हिम्मत नहीं हारी. उसने करीब दो से तीन मिनट तक मगरमच्छ के मुंह पर मुक्के मारे. इससे मगरमच्छ की पकड़ ढीली पड़ी और करन ने हाथ छुड़ाकर छलांग लगाई और बाहर निकल आया.
बहादुरी की सराहना
घटना के बाद परिजन करन को अस्पताल ले गए, जहां उसका इलाज करवाया गया. उसके सिर, हाथ और पैर पर गंभीर चोटें हैं. करन ने कहा कि उसे अब भी विश्वास नहीं हो रहा कि वह बच गया. वह दो बार दौड़ प्रतियोगिता का चैंपियन रह चुका है और इसी शारीरिक फुर्ती ने उसकी जान बचाने में मदद की.
वन विभाग को अलर्ट
स्थानीय लोगों और परिजनों ने करन की बहादुरी की तारीफ की है. प्रशासन ने भी घटना की जानकारी ली है. इलाके में मगरमच्छ की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग को अलर्ट किया गया है.
देखें वायरल वीडियो
आगरा की चंबल नदी में मगरमच्छ ने 18 साल के करन कुमार पर हमला कर दिया। उसके हाथ का मांस खा गया। करन ने हिम्मत नहीं हारी। वो मगरमच्छ के जबड़े पर घूंसे मारता रहा। आखिरकार पकड़ ढीली हुई और वो भागकर नदी से बाहर निकल सका।#Agra #Crocodile #ChambalRiver pic.twitter.com/pjICRlf9TQ
— Arun Kumar Trivedi (@ArunTrivedi_) May 16, 2025
The post Viral Video: पैर चबा गया मगरमच्छ, हाथ फाड़ा… फिर भी नहीं डरा युवक, देखें वीडियो appeared first on Naya Vichar.