Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक बाज दिखाई दे रहा है जो बड़ी सी बोतल से पानी पी रहा है. कुछ देर पहले इसकी हालत काफी खराब थी. प्यास से बाज तड़प रहा था. उड़ तक नहीं पा रहा था. उसे अगर समय पर पानी पीने को नहीं मिलता तो उसकी मौत भी हो सकती थी. वो सड़क पर थककर बैठ गया था. इसी दौरान बाइक सवार कुछ युवकों ने बाद को देखा और उसकी हालत देखकर उसे पानी पिलाकर उसकी जान बचाई. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है.
Thirsty Eagle comes to humans for help pic.twitter.com/l8QLp4OzNL
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) October 1, 2025
प्यास से तलड़ रहा था बाज
बाज काफी प्यासा था. वीडियो में दिख रहा है कि पानी मिलने पर वो किस तरह अपनी प्यास बुझा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि हाईवे में बाज पानी के अभाव में तड़प कर निढाल हो गया था. उसकी जान निकलने वाली थी. इसी समय वहां से गुजरते कुछ लोगों ने बाज को पानी पिलाकर उसे नया जीवन दिया. सोशल मीडिया पर इनके कारनामे की खूब तारीफ हो रही है. लोगों ने जमकर प्रशंसा की है. इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है .कई लोगों ने इस पर कमेंट भी किया है.
कई यूजर्स ने किया कमेंट
वीडियो को देखकर कई यूजर्स ने दिल खोलकर इन लड़कों की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा ‘यही वह काम है जो मनुष्य करने के लिए यहां आए हैं, इस शानदार ग्रह और इसके सभी अद्भुत प्राणियों के रखवाले!’ एक और यूजर ने लिखा ‘ओह, यह तो एक युवा चील है, शुक्र है कि कोई इसे बचाने आया!’ एक और यूजर ने लिखा ‘खुशी है कि इसे जरूरी मदद मिल गई, मांगो और तुम्हें मिल जाएगी, बहुत कम लोग इसे समझते हैं और दिल से करते हैं.’
The post Viral Video: प्यास से तड़प रहा था बाज, मोटरसाइकिल सवार ने बचाई जान, वीडियो देख खिल जाएगा दिल appeared first on Naya Vichar.