Karun Nair: रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मुकाबले के दौरान करुण नायर (karun Nair) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक हुई. करुण शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने 22 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और बुमराह के खिलाफ मैच में दबदबा बनाया. वह अंततः 40 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए लेकिन उनके प्रदर्शन ने उन्हें काफी प्रशंसा दिलाई. फिर यह बल्लेबाज अपनी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत नहीं दिला पाया. बल्कि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से झगड़ा मोल ले लिया. Jasprit Bumrah and Karun Nair had a heated argument during the match
बुमराह से टकरा गए करुण नायर
मैच के दौरान करुण नायर की विकेट के पीछे दौड़ते समय बुमराह से हल्की टक्कर हुई और यहीं से दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हुई. बुमराह बिल्कुल गुस्से में थे और करुण द्वारा अपना पक्ष समझाने के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ. करुण ने हार्दिक से भी बातचीत की लेकिन पूरी स्थिति पर रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया पहले ही वायरल हो चुकी है. रोहित के इशारे से यही लग रहा था कि वाह रे भाई एक मैच में पचासा क्या नहीं जड़ा कि बुमराह से ही भिड़ गए.
Leave Argument…Look for Rohit reaction 🤣pic.twitter.com/8J7rvFGZjG
— 🏏 Paglu (@CrickitPaglu) April 13, 2025
पावर प्ले की समाप्ति के बाद हुई घटना
यह घटना पावरप्ले की समाप्ति के बाद घटी है. पावर प्ले का आखिरी ओवर बुमराह फेंक रहे थे. इसी ओवर में करुण नायर ने बुमराह को दो छक्के और एक चौका लगाया. फिर अगली ही गेंद पर वह दो रन लेने के लिए दौड़े और बुमराह से टकरा गए. इस ओवर के बाद स्ट्रेटजिक टाइमआउट लिया गया, जिसके दौरान बुमराह को करुण नायर से कुछ कहते सुना गया. बुमराह शायद कह रहे थे कि जिस जगह तुम दौड़ रहे थे वो मेरी जगह है.
हार्दिक और रोहित का रिएक्शन वायरल
इस बात को लेकर दोनों के बीच कुछ कहा-सुनी हुई. फिर नायर एमआई के कप्तान हार्दिक पांडया के पास गए और अपनी बात रखी. हार्दिक ने इसे ऐसे ही जाने दिया, लेकिन कैमरे में दिखा कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नायर को कुछ इशारे कर रहे थे, वह शायद इस बात पर था कि तुमने बुमराह से ही पंगा ले लिया. रोहित का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
करुण नायर की हो रही आलोचना
हालांकि, नायर की इस हरकत की सोशल मीडिया पर भी आलोचना हो रही है. बुमराह टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज है और नायर को बीसीसीआई ने कई साल से इग्नोर किया हुए है. यहां तक कि वह काफी समय बाद आईपीएल में स्पोर्ट्स रहे थे और उनका बल्ले से यह पचासा 7 साल बाद आया है. नायर का शानदार अर्धशतक भी दिल्ली को जीत नहीं दिला पाया और मुंबई ने चार हार के बाद अपनी जीत दर्ज की, भले ही वह 12 रनों से जीत ही क्यों न हो.
ये भी पढ़ें…
दुनिया बचाने निकली RCB, हरे रंग की जर्सी पहनकर राजस्थान के खिलाफ मैदान पर उतरी टीम
वेस्टइंडीज का क्रिकेटर आईपीएल में कमेंटेटर, पत्नी चला रही जूस बार, काशी और भोजपुरी से खास रिश्ता
55 गेंद पर 141 रन की पारी से भी संतुष्ट नहीं है अभिषेक शर्मा के पिता, चाहते हैं कुछ और
The post Viral Video: वाह रे एटीट्यूड! 7 साल बाद पचासा क्या जड़ा कि बुमराह से ही भिड़ गया यह बल्लेबाज, इसलिए नहीं पूछता BCCI! appeared first on Naya Vichar.