Viral Video: वीडियो में देखा जा सकता है, एक शख्स रूम में रखे अलमारी को एक-एक कर स्पोर्ट्सता है. लेकिन अलमारी के अंदर से जो निकलता है, उसे देखकर आपका दिल भय से कांप उठेगा. अलमारी के अंदर से विशालकाय अजगर निकलता है. लेकिन शख्स भयंकर सांप से जरा भी घबराता नहीं है. बल्कि स्टिक की मदद से उसे खाना देता है. अलमारी के अंदर से निकलते ही अजगर अपने शिकार पर हमला करता. फिर शख्स अजगर को पकड़कर फिर से अलमारी के अंदर बंद कर देता है. वीडियो में देखा जा सकता है, शख्स एक-एक कर सभी अलमारी को खोलता है और उसमें कैद भूखे अजगर को भोजन कराता है.
शख्स ने घर में खोल दिया सांपों का शोरूम?
वायरल हो रहे वीडियो को देखकर ऐसा लगता है, मानो शख्स ने अपने घर में सांपों का शोरूम खोल दिया हो. अजगर के साथ स्पोर्ट्स करते शख्स के वीडियो को इंस्टाग्राम में rem887mag नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है और 4 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई है.
The post Viral Video: सांपों का शोरूम! अजगरों के साथ शख्स को देख कांप जाएगा कलेजा, कमजोर दिल वाले वीडियो को न देखें appeared first on Naya Vichar.