Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सीमा हैदर नजर आ रही है. वीडियो में उनके वकील चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, एक रिपोर्टर वकील से सवाल करती है. वह कहती है कि सीमा हैदर…इसपर वकील नाराज हो जाते हैं. वे चिल्कर कहते हैं. सीमा मीना बोलो…नहीं बोलोगी हैदर…इसके बाद रिपोर्टर कहती है उनका कहना है. इसपर वकील और भड़क जाते हैं. वे कहते हैं क्या उनका कहना है. इस वीडियो को Ghar Ke Kalesh नाम के यूजर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया– सीमा मीना के वकील और एक रिपोर्टर की बहस. वकील ने कहा “सीमा मीना कहो, हैदर नहीं कहोगे…” देखें वीडियो…
Kalesh b/w Seema Meena’s Lawyer and a Reporter over Lawyer Said “Say Seema Meena, you won’t say Haider”
pic.twitter.com/pRw8O9OsHb— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 2, 2025
सीमा हैदर क्यों है चर्चा में?
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हिंदुस्तान प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. प्रशासन ने देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर उन्हें वापस पाकिस्तान भेजने का आदेश दिया है. उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से सैकड़ों पाकिस्तानी नागरिक वापस भेजे जा चुके हैं. हालांकि, सीमा हैदर का मामला अब भी उलझा हुआ है और उस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है. जहां एक ओर हिंदुस्तान प्रशासन पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने में तेजी दिखा रही है, वहीं सीमा हैदर का मामला अब भी चर्चा में है. उसने हिंदुस्तान में स्थायी रूप से रहने की इच्छा जताई है और हिंदू धर्म भी अपना लिया है. इस वजह से उसका मामला नेतृत्वक और सामाजिक बहस का मुद्दा बन गया है.
The post Viral Video : सीमा हैदर ने बदल लिया अपना नाम? appeared first on Naya Vichar.