Viral Video : शादी का सीजन शुरू होते ही सोशल मीडिया पर डांस वीडियोज और रील्स की भरमार हो जाती है. हाल ही में एक कपल का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं. “तुमसा कोई प्यारा” गाने पर शानदार डांस करते कपल का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर कपल की केमिस्ट्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं. पहले जहां शादियां सिर्फ रस्मों तक सीमित थीं, अब वे मनोरंजन का बड़ा माध्यम बनती नजर आतीं हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन अपने रिसेप्शन में स्टेज पर बॉलीवुड गाने “तुमसा कोई प्यारा” पर शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो की खास बात उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री है, जो हर बीट पर तालमेल के साथ नजर आ रही है. वीडियो को देखकर लोग कमेंट सेक्शन में उन्हें “परफेक्ट कपल” कह रहे हैं. उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा–36 के 36 गुण मिल गए़.
यह भी पढ़ें : Viral Video: वाह रे एटीट्यूड! 7 साल बाद पचासा क्या जड़ा कि बुमराह से ही भिड़ गया यह बल्लेबाज, इसलिए नहीं पूछता BCCI!
दूल्हा-दुल्हन के डांस को लोग कैमरे में करने लगे कैद
वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी का जश्न पूरे शबाब पर नजर आ रहा है. घर का माहौल पूरी तरह शादी में रंगा हुआ है, चारों तरफ मेहमानों की भीड़ और कैमरे की चमक दिख रही है. दूल्हा-दुल्हन के डांस पर मेहमान तालियां बजाकर और चीयर करके उनका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं. कई लोग मोबाइल से इस खास पल को रिकॉर्ड कर रहे हैं ताकि यादगार बना सकें. वीडियो में परिवार की खुशी और उत्साह साफ झलक रहा है, जिससे पता चलता है कि सभी लोग इस शादी को दिल से एंजॉय कर रहे हैं.
The post Viral Video : 36 के 36 गुण मिल गए! दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर किया गरदा डांस appeared first on Naya Vichar.