Viral Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. यहां एक यात्री को समोसा बेचने वाले ने डिजिटल भुगतान फेल होने पर परेशान किया. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई जो अब वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जब यात्री का डिजिटल पेमेंट फेल हो गया, तो समोसा विक्रेता ने उसे रोक लिया. यही नहीं भुगतान करने के लिए दबाव डाला. इसी दौरान ट्रेन प्लेटफॉर्म से चलने लगी, तो यात्री ने जल्दी में अपनी स्मार्टवॉच समोसा वाले को दे दी ताकि वह ट्रेन पकड़ सके. बाद में इस घटना पर आरोपी को पकड़ा गया. देखें वायरल वीडियो आप भी.
Shameful incident at Jabalpur , Railway Station
A passenger asked for samosas, PhonePe failed to pay, and the train started moving. Over this trivial matter, the samosa seller grabbed the passenger’s collar, accused him of wasting time, and forced the money/samosa. The passenger… pic.twitter.com/Xr7ZwvEVY2
— Honest Cricket Lover (@Honest_Cric_fan) October 18, 2025
समोसा बेचने वाला यात्री का कॉलर पकड़ लेता है
यह घटना 17 अक्टूबर की शाम करीब 5:30 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 की बताई जा रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक यात्री ट्रेन से उतरकर समोसा खरीदने जाता है. इस दौरान ट्रेन चलने लगती है और वह जल्दबाजी में मोबाइल ऐप से भुगतान करने की कोशिश करता है, लेकिन ऐप काम नहीं करता. यात्री समोसे छोड़कर ट्रेन पकड़ने दौड़ता है, तभी समोसा बेचने वाला उसका कॉलर पकड़ लेता है और जबरन पैसे देने के लिए कहता है.
वेंडर की पहचान कर ली गई है तथा RPF द्वारा उस पर प्रकरण दर्ज करते हुए हिरासत मे ले लिया गया है साथ ही लाइसेंसी के लाइसेंस को रद्द करने की कार्यवाही भी की जा रही है
— DRM JABALPUR (@drmjabalpur) October 18, 2025
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए जबलपुर के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) ने बताया कि आरोपी समोसा विक्रेता की पहचान कर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने उसे हिरासत में लिया है. DRM ने यह भी पुष्टि की कि इस गलत व्यवहार के कारण विक्रेता का लाइसेंस रद्द किया जा रहा है.
The post Viral Video : PhonePe फेल होने पर यात्री ने समोसे के बदले दी स्मार्टवॉच, ट्रेन खुलने की वजह से डर गया appeared first on Naya Vichar.