Rohit Sharma: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मैदान के अंदर और बाहर, दोनों जगह दिल खोलकर फैंस का मनोरंजन करते हैं. वह बिंदास हैं और शायद ही कभी किसी तरह की कोई छल-कपट करते हैं. मीडिया से बात करते हुए भी, वह बेहद सहज रहते हैं और जब बात प्रशंसकों से बातचीत की आती है, तो वह बेहद खुश होते हैं. जब प्रशंसक बच्चा होता है, तो वह उसके प्रति पूरी तरह से स्नेह से भर जाते हैं. ऐसा ही एक नजारा शुक्रवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में देखने को मिला, जहां रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अभ्यास कर रहे थे. रोहित ने अपने एक नन्हे फैन का दिन बना दिया. Security guard stops child from approaching Rohit Sharma Hitman angrily shouts Video
नन्हे फैन से मिले रोहित शर्मा
वायरल हुए एक वीडियो में, रोहित शर्मा सुरक्षाकर्मियों पर चिल्लाते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक बच्चा हिंदुस्तान के टी20 विश्व कप विजेता और चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कप्तान के करीब आने की कोशिश कर रहा था और सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोक दिया था. रोहित ट्रेनिंग सेशन के बाद अपना किट पैक कर रहे थे, तभी एक बच्चा उनकी ओर दौड़ने लगा. रोहित की सुरक्षा में तैनात लोगों ने उस शिशु को रोक लिया. शिशु को जबरदस्ती पकड़े हुए देखकर, रोहित चिल्लाए और सुरक्षाकर्मियों को शिशु को उनके पास लाने के लिए कहा. बच्चा रोहित से मिलकर काफी खुश था और रोहित ने बाद में उसे ऑटोग्राफ भी दिया.
— Ro³ (@45__rohan) October 10, 2025
रोहित शुक्रवार सुबह अपनी पुरानी लय में लौट आए और ऑस्ट्रेलिया में हिंदुस्तान की आगामी वनडे सीरीज से पहले शिवाजी पार्क में जमकर पसीना बहाया. अपने पूर्व साथी और टीम इंडिया के पूर्व कोच अभिषेक नायर और धवल कुलकर्णी के साथ, इस अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने अपनी तैयारियों को अंजाम दिया. रोहित का अभ्यास लगभग दो घंटे तक चला और वह लगातार नेट सत्रों में कई गेंदों का सामना करते देखे गए. रोहित ने नायर की निगरानी में कड़ी मेहनत की, जो लंबे समय से उनके प्रशिक्षण कार्यक्रम में उनके विश्वासपात्र और मार्गदर्शक रहे हैं.
इसी महीने रोहित की मैदान पर होगी वापसी
रोहित की मैदान पर वापसी उनके करियर के एक अहम मोड़ पर हुई है. 38 वर्षीय रोहित ने आखिरी बार फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हिंदुस्तान के लिए स्पोर्ट्सा था, जहां उन्होंने टीम को ऐतिहासिक खिताब दिलाया था. अब 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित की वापसी बेहद अहम है. हालांकि, रोहित अब वनडे फॉर्मेट में भी टीम के कप्तान नहीं है. सीरीज के लिए टीम की घोषणा के समय ही रोहित की जगह शुभमन गिल को वनडे की कप्तानी भी सौंप दी गई. इससे पहले इंग्लैंड दौरे के समय गिल को टेस्ट कप्तान बनाया गया था.
ये भी पढ़ें…
शुभमन गिल की कप्तानी पर उठे सवाल तो भड़क गए गौतम गंभीर, कह दी बड़ी बात
‘कोहली-कोहली’ का नारा लगा रहे थे फैंस, जायसवाल ने किया कुछ ऐसा कमाल; बदल गया माहौल
The post Watch: शिशु को रोहित शर्मा के पास जाने से सिक्योरिटी वाले ने रोका, गुस्से से चिल्लाए ‘हिटमैन’ appeared first on Naya Vichar.