Watch Video: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी में जमकर ठुमके लगाए. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ भांगड़ा किया. भले ही महफिल केजरीवाल की थी, लेकिन उन्होंने पत्नी संग शानदार डांस कर महफिल लुट ली.
भगवंत मान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पंजाब के सीएम भगवंत मान का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मान अपनी पत्नी संग स्टेज पर नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बज रहा और उसमें मान और उनकी पत्नी रोमांटिक अंदाज में भांगड़ा करते दिख रहे हैं. भगवंत मान नेतृत्व और पद को भूलकर पूरी तरह से फैमिली फंक्शन में मशगूल दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर मान के डांस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है और कमेंट्स भी कर रहे हैं. भगवंत मान जिस तरह से भांगड़ा कर रहे हैं, उनके एक-एक स्टेप की तारीफ की जा रही है. भगवंत मान ने पार्टी में आये सभी मेहमानों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
DELHI MEDIA GOSSIP EXCLUSIVE: Visuals of Arvind Kejriwal’s daughter’s wedding at the Taj. The bill expected to run into several tens of lakhs. How does someone on a tax officer and public servant’s salary afford this? Who is footing the bill? pic.twitter.com/SvDdqjEYXM
— Abhijit Iyer-Mitra (@Iyervval) April 18, 2025
बेटी की शादी में अरविंद केजरीवाल ने भी किया जोरदार डांस
बेटी हर्षिता की शादी में अरविंद केजरीवाल ने भी जोरदार डांस किया. केजरीवाल का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी पत्नी सुनीता के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. केजरीवाल के डांस वीडियो को भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल किया जा रहा है. केजरीवाल के डांस को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कुछ लोगों को उनकी सादगी पसंद आ रही है.
The post Watch Video: केजरीवाल की बेटी की शादी में रोमांटिक हुए भगवंत मान, पत्नी संग जमाई महफिल appeared first on Naya Vichar.