Watch Video : मलेशिया में गैस पाइप फटने से भीषण आग लग गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सेलंगोर अग्निशमन एवं बचाव विभाग (जेबीपीएम) ने बताया कि आज सुबह सुबांग जया में पुत्रा हाइट्स के जालान पुत्रा हार्मोनी के पास गैस पाइपलाइन में भीषण आग लग गई. सेलंगोर जेबीपीएम के सहायक निदेशक (संचालन) अहमद मुखलिस मुख्तार ने बताया सुबह 8.10 बजे संकट की सूचना मिली थी, जिसके 12 मिनट बाद अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंच गया. उन्होंने कहा, “यह आग पेट्रोनास गैस पाइपलाइन लीक से जुड़ी है. अनुमान है कि पाइपलाइन का 500 मीटर हिस्सा आग की चपेट में आ गया.” देखें वीडियो
At least 18 people suffered minor injuries in gas pipeline explosion, fire in Putra Heights, Malaysia.
(Clarification: New information now suggests it didn’t occur at the petrol station.)
— AZ Intel (@AZ_Intel_) April 1, 2025
रिहायशी इलाके में फैल गई आग
freemalaysiatoday.com के अनुसार, यह आग एक रिहायशी इलाके के पास लगी थी, जो अब कई घरों तक फैल गई है. इसके कारण लोगों को घर खाली करने पर मजबूर होना पड़ा. मुखलिस ने बताया कि दो वरिष्ठ नागरिकों सहित सात व्यक्तियों को बचा लिया गया है. उन्होंने कहा, “प्रभावित पीड़ितों की कुल संख्या और आवासीय क्षेत्र में आग के फैलने की सीमा का अभी पता लगाया जाना बाकी है.”
यह भी पढ़ें : Video : मैं हिंदू हूं, मैं मुसलमान हूं, ईद की नमाज के दौरान ममता बनर्जी ने कहा
The post Watch Video : मलेशिया में गैस पाइप फटा, भीषण आग के बाद भागे लोग appeared first on Naya Vichar.