Watch Video : पाकिस्तान के मुरीदके का एक वीडियो सामने आया है. इसमें नजर आ रहा है कि हिंदुस्तानीय मिसाइल हमलों के बाद आतंक का गढ़ मलबे में तब्दील हो गया है. शेखपुरा जिले के अतिरिक्त उपायुक्त उस्मान जलीस ने कहा, “आधी रात के आसपास, हिंदुस्तान द्वारा परिसर में दो मिसाइलें दागी गईं. अन्य दो हमले थोड़े अंतराल के बाद किए गए. कुल चार हमले दस मिनट से भी कम समय में किए गए. चार इमारतें ध्वस्त कर दी गई हैं. इनमें से एक प्रशासनिक ब्लॉक और मस्जिद है, और इसके अलावा दो आवास भी हैं.” देखें वीडियो
#WATCH | Visuals from Muridke, Pakistan show the terror hotbed in rubble following Indian missile strikes.
(Source: Reuters) pic.twitter.com/ajKwMRLzrR
— ANI (@ANI) May 8, 2025
पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला
हिंदुस्तानीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल था. यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई. यह ऑपरेशन हिंदुस्तान-पाक के बीच लंबे समय से जारी सैन्य तनाव के बाद किया गया. इसमें कई आतंकियों के मारे जाने की समाचार है.
यह भी पढ़ें : India Pakistan War: हिंदुस्तान के एयर स्ट्राइक में 31 आतंकवादी ढेर, पाकिस्तानी गोलीबारी में एक जवान शहीद
#WATCH | Muridke, Pakistan: Sheikhupura District Additional Deputy Commissioner, Usman Jalees says “Around midnight, two missiles were fired by India in the premises and the other two attacks were carried out after a brief gap, and the whole four attacks were carried out in less… pic.twitter.com/zyBbGSIv27
— ANI (@ANI) May 8, 2025
The post Watch Video : 10 मिनट में 4 मिसाइलें गिरीं, ऐसे तबाह हुए आतंकी ठिकाने, नया वीडियो आया सामने appeared first on Naya Vichar.