WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Live Updates in Hindi: डब्ल्यूबीबीएसई (WBBSE) द्वारा कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2 मई 2025 को सुबह 9 बजे जारी किया जाएगा. छात्र अपना रिजल्ट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर सीधे लिंक के माध्यम से देख सकते हैं. डब्ल्यूबी बोर्ड कक्षा 10वीं का मार्कशीट (WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Live Updates) प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी जन्म तिथि और रोल नंबर दर्ज करना अनिवार्य होगा. डब्ल्यूबीबीएसई के सचिव सुब्रत घोष द्वारा हस्ताक्षरित सर्कुलर के अनुसार, छात्र 2 मई को सुबह 9:45 बजे से विभिन्न आधिकारिक वेबसाइटों और मोबाइल ऐप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट (WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Live Updates) चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा, स्कूल 2 मई 2025 को सुबह 10:00 बजे से बोर्ड के संबंधित कैंप कार्यालयों से मार्कशीट और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे. कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट (WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Live Updates) के लिए बने रहें हमारे लाइव ब्लाॅग के साथ.
WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Live Updates in Hindi: कैसे…
WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Live Updates in Hindi: कैसे चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट wbresults.nic.in या wbbse.wb.gov.in पर जाएं.होमपेज पर दिए गए “West Bengal Madhyamik Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.अपनी जन्म तिथि और रोल नंबर ठीक उसी तरह दर्ज करें जैसे आपके एडमिट कार्ड पर लिखा है.फिर सबमिट या View Result बटन पर क्लिक करें और अपनी मार्कशीट स्क्रीन पर देखें.रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसकी एक प्रिंट आउट निकाल लें.
Published on: 2025-05-02T06:29:54+05:30
WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Live Updates in Hindi: पश्चिम…
WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Live Updates in Hindi: पश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आजपश्चिम बंगाल कक्षा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज, 2 मई को सुबह 9:45 बजे wbresults.nic.in पर जारी होगा; स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के चरण, सीधा लिंक, मार्कशीट कब प्राप्त करें.
Published on: 2025-05-02T06:29:11+05:30
WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Live Updates in Hindi: कैसे…
WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Live Updates in Hindi: कैसे चेक करें पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट?आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट wbresults.nic.in या wbbse.wb.gov.in पर जाएं.होमपेज पर दिए गए “West Bengal Madhyamik Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.अपनी जन्म तिथि और रोल नंबर ठीक उसी तरह दर्ज करें जैसे आपके एडमिट कार्ड पर लिखा है.फिर सबमिट या View Result बटन पर क्लिक करें और अपनी मार्कशीट स्क्रीन पर देखें.रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसकी एक प्रिंट आउट निकाल लें.
Published on: 2025-05-02T06:28:34+05:30
The post WBBSE Madhyamik 10th Result 2025 Live Updates: पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट थोड़ी देर में, यहां सबसे पहले पाएं मार्कशीट appeared first on Naya Vichar.