Weather Alert: रांची-मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार को रांची समेत बोकारो, रामगढ़ आदि इलाकों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं ओला भी पड़ सकता है. कई इलाकों में 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. इससे मौसम में एक बार फिर बदलाव संभव है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण झारखंड के मौसम में परिवर्तन हो रहा है. मौसम विभाग ने मौसम परिवर्तन को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही वज्रपात से बचने की सलाह दी है.
पूर्वी सिंहभूम में गरज के साथ हुई हल्की बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार यह परिवर्तन एक से दो दिन ही रहेगा. इसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी संभव है. झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में बुधवार की देर शाम मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने मौसम परिवर्तन को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही वज्रपात से बचने की सलाह दी है.
तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात की आशंका
21 फरवरी को आकाश में बादल छाये रहेंगे, जबकि 22 फरवरी को झारखंड के दक्षिणी, मध्य एवं निकटवर्ती उत्तर-पूर्व भागों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है. राज्य के दक्षिण-पश्चिम, मध्य एवं निकटवर्ती उत्तर-पूर्व भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात की आशंका है. 23 फरवरी से मौसम साफ होने की उम्मीद है.
बुधवार को शुष्क रहा मौसम
बुधवार को मौसम शुष्क रहा. सरायकेला में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि सबसे कम गुमला में 11.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. रांची का बुधवार को अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक था. वहीं 24 घंटे में 0.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस अधिक तथा 24 घंटे में दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
शहरों का ये रहा तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
शहर—-अधिकतम–न्यूनतम
रांची—–29.8—–16.4
जमशेदपुर–31.8—-18.4
मेदिनीनगर–33.2—14.5
बोकारो—–33.1—15.1
चाईबासा—33.8—16.8
झारखंड के सभी जिलों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा बजट सत्र को लेकर गाइडलाइन जारी, अधिकारियों को दिया गया ये टास्क
ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड के एक गांव का नाम था काफी आपत्तिजनक, बताने में आती थी शर्म, लोग उड़ाते थे मजाक
The post Weather Alert: झारखंड में पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश और ओलावृष्टि के साथ चलेंगी तेज हवाएं, IMD का ऑरेंज अलर्ट appeared first on Naya Vichar.