Weather Alert: शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर का मौसम अचानक से बदल गया. कई इलाकों में तेज धूल भरी आंधी से कई पेड़ गिर गए है. तेज आंधी के कारण पेड़ों की शाखाएं शाखाएं गिर गईं, जिसके कारण आम लोगों को परेशानी हुई. मौसम विभाग ने आगाह किया है कि आने वाले कुछ घंटों में दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कई इलाकों में गरज चमक के साथ तेज हवा का दौर जारी रह सकता है.
#WATCH | Delhi: Branches of trees fell after the National Capital experienced dust storm in several areas.
(Visuals from Mandi House) pic.twitter.com/WDIFs9tv8r
— ANI (@ANI) April 11, 2025
तेज हवा से हिलने लगे पेड़
दिल्ली में अचानक से मौसम ने करवट ले लिया. तेज हवाएं चलने लगीं. कई पेड़ों की डालियां टूटकर गिर गई. तूफानी और धूल भरी हवा के कारण आम लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को 40 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली है.
#WATCH | Several parts of Delhi experience dust storm this evening. Visuals from VP House pic.twitter.com/IDC7vuWEav
— ANI (@ANI) April 11, 2025
The post Weather Alert: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, धूल भरी आंधी से कई पेड़ गिरे, मौसम विभाग ने किया आगाह, Video appeared first on Naya Vichar.