समस्तीपुर : अगले तीन दिनों तक आसमान साफ रहेगा. मौसम का मिजाज भी शुष्क बना रहेगा. यह संभावना मौसम विभाग की ओर से जतायी गयी है. डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्र विश्वविद्यालय परिसर स्थित मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में बताया गया है कि इस अवधि में अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. अगले दो दिनों तक तेज पछुआ हवा चलेगी. इसकी औसत रफ्तार 15 से 20 किलो मीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है. इसके बाद हवा की रफ्तार में थोड़ी कमी दर्ज की जायेगी. बताते चलें कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. यह इस अवधि में रहने वाले सामान्य तापमान से 3.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. इसी तरह न्यूनतम तापमान 17. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. यह सामान्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस नीचे है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Weather news from Samastipur:आसमान साफ व शुष्क रहेगा मौसम का मिजाज appeared first on Naya Vichar.