चक्रधरपुर. शहर के वार्ड नंबर पांच निवासी कमाल अंसारी बक्सावाला के घर से चोरों ने अलमारी का लॉक तोड़कर डेढ़ लाख के गहने और 5 हजार रुपये नकदी चुरा ली. पीड़ित कमाल बक्सा ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. शनिवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात में घर के सभी लोग भोजन करने के बाद सो गये. शुक्रवार आधी रात में चोरों ने दरवाजा का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गया. अलमारी में रखे गये लगभग डेढ़ लाख रुपये के गहने और 5000 रुपये नगद ले उड़े. घटना के दौरान कमाल अंसारी नमाज पढ़ने के लिए गये थे. उनकी धर्मपत्नी घर में सोयी थी. चोरों ने नशीला स्प्रे मारकर सभी को बेहोश कर दिया और घटना को अंजाम दिया. इस कारण घटना के बारे में किसी को आभास नहीं हुआ. सुबह जब घर के लोग उठे, तो देखा कि अलमारी खुली पड़ी है. अलमारी में रखे सोने-चांदी गहने और नगद 5000 रुपये गायब हैं. इससे उन्हें समझने में देर नहीं हुई कि घर में चोरी की घटना घटी है. इसके बाद चक्रधरपुर थाना को घटना के संबंध में जानकारी दी गयी. बताया जाता है कि आंधी तूफान के कारण शहर में विद्युत आपूर्ति ठप थी. इसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ित कमाल अंसारी बक्सा वाला ने चक्रधरपुर थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post West Singbhum News : अलमारी का लॉक तोड़कर डेढ़ लाख के गहने की चोरी appeared first on Naya Vichar.