चक्रधरपुर. चक्रधरपुर नव हिंदुस्तान साक्षरता समिति की ओर से 23 मार्च (रविवार) को नव साक्षर परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. परीक्षा को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए शनिवार को बीआरसी, चक्रधरपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी 218 परीक्षा केंद्रों के प्रभारी प्रधानाध्यापक शामिल हुए. प्रशिक्षण के दौरान प्रधानाध्यापकों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए तथा परीक्षा को बेहतर ढंग से संचालित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए.प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बलराज कपूर ने बताया कि निदेशक, प्राथमिक शिक्षा-सह-सदस्य सचिव, राज्य साक्षरता विभाग प्राधिकरण, झारखंड एवं जिला साक्षरता कार्यालय के आदेशानुसार, बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता आकलन परीक्षा निर्धारित की गयी है. परीक्षा का आयोजन जिला नव हिंदुस्तान साक्षरता समिति की गाइडलाइन के अनुरूप किया जाएगा.
परीक्षा से संबंधित मुख्य बिंदु
विद्यालय संचालन : 23 मार्च, रविवार को परीक्षा के दिन बीआरसी एवं कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी विद्यालय खुले रहेंगे.
संकुल स्तर पर निगरानी : सभी सीआरपी अपने संकुल के अधीन परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित करेंगे.
निरक्षरों की सूची: सभी विद्यालयों को अपने यहां के निरक्षरों की शत-प्रतिशत सूची तैयार कर अनिवार्य रूप से बीआरसी को उपलब्ध कराना होगा.
परीक्षा केंद्र: सभी जन चेतना केंद्रों को परीक्षा केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है, और संबंधित प्रधानाध्यापकों को केंद्राधीक्षक नामित किया गया है.
शिक्षकों की भूमिका: सभी शिक्षक वीक्षण कार्य के साथ आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे.
परीक्षा का लक्ष्य: प्रत्येक जन चेतना केंद्र को जिला द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कम से कम 10 नव साक्षरों को परीक्षा में सम्मिलित करना होगा.
दिशा-निर्देश:परीक्षा के दिन सभी सीआरपी प्रत्येक परीक्षा केंद्र से समेकित खैरियत प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में बीआरसी को समय पर उपलब्ध कराएंगे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post West Singbhum News : आज 218 जन चेतना केंद्रों में होगी नव साक्षर परीक्षा appeared first on Naya Vichar.