चक्रधरपुर. चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को एमएमआइएस (अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली) की मासिक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एचएमआइएस प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया. चाईबासा मलेरिया विभाग से मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि मलेरिया फीवर सर्वे सभी एएनएम को करना है, ताकि मलेरिया के मरीजों की पहचान हो सके. उन्होंने कहा कि फाइलेरिया के पहले स्टेज का पता करना है. सभी एएनएम को फाइलेरिया के मरीजों का पता करना है ताकि समय रहते उस व्यक्ति को उपचार हो सके. बैठक में आगामी 30 अप्रैल को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ विशेष चर्चा की गयी. वहीं परिवार नियोजना अभियान को लेकर भी चर्चा हुई. बताया गया कि योग्य दंपती की सूची बनाने तथा इच्छुक स्त्री-पुरुष का बंध्याकरण की सूची कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में एफएमडब्ल्यू बिनु लागुरी, अकाउंडेंट मनोज कुमार साह, कुमारी इंद्रा, रंजना कुमारी, सुनिता महतो, हलदर महतो समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post west singhbhum news: मलेरिया फीवर सर्वे व फाइलेरिया मरीजों का पता लगाने की जिम्मेदारी एएनएम की appeared first on Naya Vichar.