Meta का पॉपुलर चैट ऐप WhatsApp अब यूजर्स और बिजनेस अकाउंट्स पर सख्ती बरतने वाला है (WhatsApp Update). कंपनी एक नया फीचर टेस्ट कर रही है, जिसके जरिए अब बार-बार अनजान लोगों को मैसेज भेजने वालों पर रोक लगेगी. यानी अगर सामने वाला जवाब नहीं देता, तो कुछ मैसेज के बाद WhatsApp खुद ही मैसेज भेजना बंद कर देगा.
WhatsApp Update: क्या है नया फीचर?
Tech Crunch की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अब यह तय करेगा कि कोई यूजर या बिजनेस अकाउंट कितने अनजान लोगों को मैसेज भेज सकता है. जैसे ही लिमिट पूरी होगी, आगे और मैसेज भेजना संभव नहीं होगा. उदाहरण के तौर पर अगर कोई व्यक्ति तीन-चार मैसेज किसी अनजान नंबर पर भेजता है और जवाब नहीं मिलता, तो WhatsApp उस यूजर को आगे मैसेज भेजने से रोक देगा. कंपनी ने फिलहाल यह नहीं बताया है कि लिमिट कितनी होगी, क्योंकि ये फीचर अभी टेस्टिंग स्टेज में है.
WhatsApp Update: किसे होगा असर?
अगर आप आम WhatsApp यूजर हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं. यह फीचर सिर्फ उन लोगों या बिजनेस अकाउंट्स को टारगेट करेगा जो बार-बार अनजान लोगों को मैसेज करते हैं. जैसे ही सामने वाला रिप्लाई कर देता है, वह चैट इस लिमिट में शामिल नहीं मानी जाएगी. यानी यह फीचर मुख्य रूप से स्पैम या प्रमोशनल मैसेज भेजने वालों के लिए है.
WhatsApp के पिछले Anti-Spam फीचर्स
पिछले कुछ सालों में WhatsApp ने यूजर्स को स्पैम से बचाने के लिए कई अपडेट दिये हैं-
Block from Lock Screen: बिना चैट खोले नंबर ब्लॉक करने की सुविधा
Marketing Message Unsubscribe: प्रमोशनल मैसेज बंद करने का ऑप्शन
Leave Groups Quietly: ग्रुप छोड़ने पर नोटिफिकेशन नहीं जाता
Bulk Messaging Limit: नये अकाउंट्स के लिए मैसेज भेजने की सीमा.
कब होगा लॉन्च?
यह फीचर फिलहाल अमेरिका और कनाडा में टेस्ट हो रहा है. आने वाले हफ्तों में इसे और देशों में रोलआउट किया जाएगा. जब टेस्टिंग पूरी होगी, तब इसका ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा.
WhatsApp पर जरूरी मैसेज या चैट डिलीट हो गई? बस फॉलो करें ये प्रोसेस और मिनटों में करें रिकवर
Arattai से पहले WhatsApp को टक्कर देने आये थे ये देसी ऐप्स, फीचर्स पर टेकने पड़े घुटने
The post WhatsApp अब करेगा मैसेज पर लिमिट, स्पैम भेजने वालों की खैर नहीं appeared first on Naya Vichar.