Wood Smuggling: चक्रधरपुर(पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी-पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव थाना के पोड़ाहाट वन क्षेत्र में सोंगरा और केरा वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए चीरुबेड़ा से अवैध लकड़ी से लदे ट्रक को जब्त किया है. वन कर्मियों को देख चालक समेत लकड़ी माफिया मौके से फरार हो गए. जब्त लकड़ी की कीमत पांच लाख रुपए बतायी जा रही है.
लकड़ी तस्करों पर बड़ा एक्शन
पोड़ाहाट वन प्रक्षेत्र के सोंगरा-केरा वन क्षेत्र अधिकारी ललन उरांव को गुरुवार रात 11 बजे सूचना मिली कि पोड़ाहाट वन क्षेत्र के बंदगांव थाना क्षेत्र में लकड़ी की तस्करी की जा रही है. रेंजर ने गुरुवार रात में टीम गठित कर प्रभारी वनपाल कुंदन प्रसाद के नेतृत्व में टीम को रवाना किया. शुक्रवार की अहले सुबह लगभग 4 बजे वन विभाग की टीम जब बंदगांव प्रखंड के टेबो बीट के चीरुबेड़ा में देखा कि एक 12 चक्का ट्रक (जेएच 01बी 03752) पर साल बोटा से लदा ट्रक खड़ा था. वहीं वन विभाग की टीम को देख ट्रक के चालक-खलासी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
पांच लाख की लकड़ी बरामद
वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी से लदे ट्रक को जब्त कर लिया. लकड़ी को जब्त कर चक्रधरपुर कार्यालय लाया गया है. जांच में पता चला कि ट्रक में 70 पीस लकड़ी का बोटा लदा हुआ है. इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपए हैं. वन विभाग ने अज्ञात लकड़ी माफिया और चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गया है. टीम में प्रभारी वनपाल कुंदन प्रसाद समेत अश्विनी प्रधान, श्यामलाल बोदरा, रायसिंह बोदरा, सोमा सुंडी आदि शामिल थे.
नंबर से ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा
सोंगरा रेंजर ललन उरांव ने बताया कि जिस ट्रक को जब्त किया है, उसके नंबर से ट्रक मालिक का पता लगाया जा रहा है. ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा. लकड़ी की कीमत करीब पांच लाख रुपए हैं. 4 अप्रैल 2025 को भी वन विभाग ने बंदगांव थाना क्षेत्र से अवैध लकड़ी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ा था. उस दौरान भी ट्रक के चालक और खलासी फरार हो गया थे. ट्रक में साल लकड़ी के करीब 50 बोटा बरामद किये गए थे.
ये भी पढ़ें: CUJ Campus Placement: सीयूजे के 5 स्टूडेंट्स का अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में कैंपस प्लेसमेंट, ये है पैकेज
The post Wood Smuggling: झारखंड में लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग का बड़ा एक्शन, ट्रक समेत 5 लाख की लकड़ी जब्त appeared first on Naya Vichar.