Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि रूही की वजह से अरमान और अभीरा की जिंदगी में खुशियां आने वाली है. हालांकि उनकी खुशियां आने से पहले ही रूही की जिंदगी बदल गई. रोहित की मौत हो गई और उसकी मौत से रूही टूट सी गई है. अभीरा और अरमान उसका सपोर्ट सिस्टम बनकर उसके साथ है. रोहित का किरदार रोमित राज निभाते थे और अब वह शो में नजर नहीं आएंगे. उनके शो छोड़ने पर सीरियल में उनके भाई अरमान का रोल निभाने वाले रोहित पुरोहित ने उनके नाम खास मैसेज लिखा है.
अपने ऑनस्क्रीन भाई के लिए रोहित पुरोहित ने लिखा ये पोस्ट
रोहित पुरोहित ने रोमित राज संग कुछ अनसीन फोटोज पोस्ट की है और एक इमोशनल नोट भी लिखा है. रोहित लिखते हैं, ”जो खत्म हो किसी जगह ये ऐसा सिलसिला नहीं. भाई, थैंक्यू, आपके जैसे इंसान से मिलना बहुत रेयर होता है आज की दुनिया में. आपसे बहुत कुछ सीखना है. इतना सीनियर होने के बाद भी इतना व्रिनम, इतना स्वीट, कैसे भाई कैसे. आपके साथ काम करने में एक खुशी है. चीयर्स हमारी सीक्रेट समझादारी के लिए, हमारी शरारत के लिए और हमारा ब्रो कोड ( कौन सी जगह छोड़ कर बैठना है) हमारी हंसी और आपके लिए बहुत सारे मौके इंतजार कर रहे हैं.”
यूजर्स बोले- आप दोनों सुपरहीरो हो
रोहित पुरोहित के पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप दोनों सुपरहीरो हो. एक यूजर ने लिखा, आप दोनों ने ऑनस्क्रीन भाईयों को रोल निभाया और ऑफस्क्रीन भाई बन गए. एक यूजर ने लिखा, रोल खत्म नहीं करना चाहिए था अभी तो सब ठीक हुआ था. एक यूजर ने लिखा, ये करना जरूरी था क्या, हमें रोहित चाहिए.
यह भी पढ़ें- Raid 2 Update: स्त्री 2′ की इस एक्ट्रेस की हुई अजय देवगन की ‘रेड 2’में एंट्री, यो यो हनी सिंह लगाएंगे जबरदस्त तड़का, डिटेल्स
The post Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘आपके जैसे इंसान से…’ रोहित के शो छोड़ने पर अरमान ने लिखा दिल छूने वाला पोस्ट appeared first on Naya Vichar.