Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि चारु रिसॉर्ट में कियारा से मिलती है. चारु कहती है कि वह रिसॉर्ट कुछ क्लाइंट से मिलने आई है. अभीर, कियारा से कहता है कि उन्हें अभी वहां से जल्दी जाना होगा. होटल के बाहर चारु को अभीर गले लगाता है और सिचुएशन के लिए माफी मांगता है. चारु गुस्सा हो जाती है और वहां से चली जाती है. दूसरी तरफ मंदिर के बाहर रूही और रोहित, अरमान और अभीरा को प्रसाद देते हैं. संजय उन्हें दूर से देखता है और उसे शक होता है.
सरोगेसी के बारे में इस शख्स को चलेगा पता
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अरमान एक खिलौने के दुकान पर होते हैं. दोनों वहां पर खिलौने पसंद करते होते हैं, तभी विद्या उन्हें देख लेती है. विद्या को लगता है कि अभीरा मां बनने वाली है. पोद्दार हाउस में कावेरी, रूही को एक हीरे की रिंग देती है. तभी विद्या आकर घरवालों को बताती है कि अभीरा भी मां बनने वाली है. सब खुश हो जाते हैं और अरमान के घर जाने का फैसला करते हैं. दूसरी तरफ संजय, रोहित के ऑफिस में जाता है. वह रोहित के लैपटॉप में देखता है कि अस्पताल के कुछ पेपर्स है, जिसपर सरोगेसी के बारे में जिक्र किया गया है.
शिशु के जन्म से पहले रोहित की हो जाएगी मौत
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गणगौर उत्सव के दौरान एक विस्फोट होता है, जिसमें रोहित, अरमान, शिवानी गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं. उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया जाता है. विद्या अपने दोनों बेटों रोहित और अरमान को ऐसे देखकर फूट-फूटकर रोने लगती है. अभीरा उसे संभालती है. ये सीन काफी इमोशनल होने वाला है. अभीरा भी अपने पति को इस हाल में देखकर फूट-फूटकर रोती है.
यह भी पढ़ें- TRP Report: राघव की एंट्री अनुपमा के लिए बनी वरदान, डायन वाले शो जादू तेरी नजर को मिल रही तगड़ी टीआरपी, देखें टॉप 10 शोज की लिस्ट
The post Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही के शिशु के जन्म से पहले ही रोहित की होगी मौत, अरमान को दर्द में देख फूट-फूटकर रोएगी अभीरा appeared first on Naya Vichar.