Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शिवानी की मौत के बाद पोद्दार परिवार काफी दुखी है. माधव अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पाता और रोने लगता है. आर्यन इस दुख से टूट चुका है और कहता है कि क्या शिवानी की तरह अरमान और रोहित का भी हाल होगा. ये सुनकर अभीरा उसे डांटती है और कहती है कि उन दोनों को कुछ नहीं होगा. दूसरी तरफ पोद्दार परिवार को डॉक्टर बताते हैं कि अरमान और रोहित की हालत गंभीर है. विद्या दोनों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट करवाने की बात कहती है.
अभीरा और रूही का है हाल बेहाल
रूही और अभीरा, स्वर्णा से पूछती है कि वह उससे क्या छिपा रही है. स्वर्णा उन्हें बताता है कि अरमान और रोहित की हालत नाजुक है. वह दोनों से अरमान और रोहित से मिलने के लिए कहती है कि कहीं देर ना हो जाए. अभीरा कहती है कि उन्हें उन दोनों के ठीक होने का इंतजार करना होगा. स्वर्णा कहती है कि उनके देर करने से वह कहीं उनसे मिलने का आखिरी मौका ना खो दे. दूसरी तरफ कावेरी कहती है कि अगर रोहित को कुछ हो गया तो क्या रूही सुरक्षित तरीके से अभीरा के शिशु को इस दुनिया में लाएगी. वह कहती है कि बिना बाप के शिशु को इस दुनिया में लाना काफी कठिन होता है.
रोहित की आत्मा से मिलेगा
शो के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान को होश आएगा और वह रोहित को बचाने के लिए भागेगा. हालांकि उसे चोट लगने की वजह से वह बेहोश हो जाएगा. रोहित की मौत हो जाएगी और अरमान इस बात से अनजान होगा. अरमान को एक सपना आता है, जहां वह रोहित की आत्मा को देखता है. वह रोहित को जाने से बहुत रोकता है, लेकिन वह नहीं रूकता. रोहित अपने भाई को रूही और दक्ष की देखभाल के लिए कहेगा.
यह भी पढ़ें- Raid 2 Update: स्त्री 2′ की इस एक्ट्रेस की हुई अजय देवगन की ‘रेड 2’में एंट्री, यो यो हनी सिंह लगाएंगे जबरदस्त तड़का, डिटेल्स
The post Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रोहित की आत्मा अरमान से क्या कहेगी ? दादी सा के सवाल से टूट जाएगी रूही और अभीरा appeared first on Naya Vichar.