YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने 14 अप्रैल 2025 को वैसाखी के दौरान पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की भतीजी और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज से मुलाकात की. इस मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (पुराना ट्विटर) पर इस मुलाकात के कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं. ज्योति मल्होत्रा ने वैसाखी के मौके पर करीब 54 सेकेंड तक मरियम नवाज से बातचीत की.
वैसाखी पर मरियम नवाज से ज्योति मल्होत्रा ने की मुलाकात
पंजाब (पाकिस्तान) के मुख्यमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज से गुरुद्वारे में बात करते हुए उनका एक वीडियो भी इंटरनेट पर घूम रहा है. यह वीडियो करीब 54 सेकेंड का है, जिसमें वह मरियम नवाज से बातचीत करती दिखाई दे रही है. इस वीडियो में ज्योति मल्होत्रा से पंजाबी भाषा में कहा, ”सतश्री अकाल जी. केयो हो जी मैम?” इस सवाल के जवाब में मरियम ने जवाब दिया, ”मैं ठीक हूं, तुसी कैसी हो?” ज्योति ने मरियम से कहा, ”मैं बढ़िया.” उसने फिर सवाल किया, ”ते सर नूं उस दिन मिली सी…बड़ा चंगा लगा. तुस्सी अरेजमेंट की हुई है सड्डेनाल और काबिले-तारीफ हैं. तुस्सी कुछ कहना चाहोगे हिंदुस्तान के आवाम नूं?” उसके इस सवाल के जवाब में मरियम ने कहा, ”मैं केवल इतना कहना चाहती हूं, तैनूं वैसाखी नूं बहुत-बहुत मुबारकवाद. मैंनूं बड़ा अच्छा लग्या एत्थे आके और मैं चाहंदी है कि सारे पंजाब ने बहणा ने, प्रा ने, बुजुर्ग ने, एत्थे बड़े शौक नाल आण ते वास्ते सारा कुछ होवे. सड्डे रमेश सिंह अरोड़ा साहेब ने, पहले सिक्ख मिनिस्ट पाकिस्तान दी. इन्होंने कह्या कि इन्हें खोलो. उन्हें बुलाओ. ऐसे लोग आएं, आराम से रहें. इसीलिए आज आपसे मिली हूं.”
हरियाणा की यूटूबर Jyoti Malhotra को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है 😳
April 2024 में पाकिस्तान गई, vlog में मरियम नवाज़ के साथ दिखी 🎥🤝
दिल्ली में पाक हाई कमीशन के दानिश से नज़दीकी भी सामने आईचंद पैसों में देश बेच दिया! 😡🇮🇳 pic.twitter.com/xiv6LzDIks
— Mr Sharma (@sharma_views) May 17, 2025
हिसार से गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा
करीब 33 साल की ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी एजेंटों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार किया गया है. वह उन छह अन्य लोगों में शामिल हैं, जिन्हें जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ज्योति ने अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम बायो में खुद को “खानाबदोश सिंह लड़की, घुमक्कड़ हरियाणवी और पुराने विचारों वाली पंजाबी आधुनिक लड़की” के रूप में जिक्र किया है.
2023 में पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी से मुलाकात
हिसार सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में सब-इंस्पेक्टर संजय की ओर से दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, मल्होत्रा ने पहली बार 2023 की यात्रा के दौरान नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश नामक व्यक्ति से संपर्क किया था. कथित तौर पर दानिश उसका हैंडलर बन गया, उसे अन्य पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों से मिलवाया और एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म के माध्यम से संपर्क बनाए रखा. 13 मई, 2025 को उसे निष्कासित कर दिया गया था.
2023 में दो बार पाकिस्तान गई ज्योति मल्होत्रा
अधिकारियों का दावा है कि ज्योति मल्होत्रा ने 2023 में दो बार पाकिस्तान का दौरा किया, जहां उसकी मुलाकात अली एहवान, शाकिर और राणा शाहबाज से हुई. पहचान से बचने के लिए उसने उनके संपर्क विवरण को “जट रंधावा” जैसे भ्रामक नामों से सहेजा. कथित तौर पर वह एक ऑपरेटिव के साथ इंडोनेशिया के बाली की यात्रा भी की.
इसे भी पढ़ें: हर महीने कितना कमाती है पाकिस्तानी जासूस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, कितनी है संपत्ति?
पाकिस्तान की पॉजिटिव छवि पेश करती रही ज्योति मल्होत्रा
ज्योति मल्होत्रा पर अपने यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल पाकिस्तान की सकारात्मक छवि पेश करने के लिए करने का आरोप है, जो कथित तौर पर समन्वित प्रचार प्रयास में योगदान देता है. ज्योति ने पिछले साल कश्मीर का दौरा भी किया था.
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान को साथ देना तुर्किए को पड़ा भारी, गौतम अदाणी ने कर दिया स्ट्राइक
The post YouTuber Jyoti Malhotra ने पाकिस्तान में मरियम नवाज से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल appeared first on Naya Vichar.