नया विचार सरायरंजन । सरायरंजन अंचल अंतर्गत खजुरी काली मंदिर के समीप गैरमजरुआ खास जमीन पर गांव के ही कतिपय लोग अवैध तरीके से चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे। ग्रामीणों की शिकायत पर राजस्व अधिकारी प्रीति कुमारी मिश्रा ने गुरुवार के दोपहर उक्त जगह पर पुलिस बल के साथ पहुंची। साथ ही उन्होंने गैर मजरूआ जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी।

इस संबंध में राजस्व अधिकारी प्रीति कुमारी मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर उक्त जमीन की प्रशासनी अमीन से मापी कराई गई है। मापी के पश्चात ग्रामीणों की शिकायत सही पाई गई। इसलिए उक्त जमीन पर निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है। मौके पर राजस्व कर्मचारी नीरज कुमार गुप्ता, अंचल अमीन खालिद हुसैन, सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तय मौजूद रहे।