नया विचार न्यूज़ रोसड़ा/ समस्तीपुर– रहुआ गांव में रविवार को उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोसड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार रहे। उन्होंने विधिवत शिलापट्ट का अनावरण कर भवन का लोकार्पण किया। समारोह की अध्यक्षता रहुआ पंचायत के मुखिया बैजनाथ शर्मा ने की।अतिथियों का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर और माला से किया गया। विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक और ग्रामीण मौजूद रहे।विधायक वीरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के विकास को लेकर लगातार प्रयास कर रही है। यह भवन शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है।समारोह में विमन सहनी, कैलाश परिसर, 20 सूत्री अध्यक्ष नूनू प्रसाद झा, उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, संतोष राय, गोपाल झा, शैलेन्द्र कुमार, हरिकांत झा, अनिल झा, गणेश झा, राम शंकर यादव, सौरभ कुमार, ओमप्रकाश, त्रिभुवन नारायण मिश्र, लक्ष्मी कुमारी और सुमित कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।
विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को सम्मानित किया गया। सभी ने विद्यालय को बेहतर बनाने में सहयोग का भरोसा दिया।