नया विचार प्रतिनिधि, मोरवा: प्रखंड क्षेत्र के सारंगपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित उच्च विद्यालय परिसर में करीब 9 लाख 84 हाजर रुपए की लागत से मनरेगा योजना के द्वारा बन रहे स्पोर्ट्स मैदान के निर्माण कार्य का निरीक्षण गुरुवार को पीओ रंजीत कुमार ने किया। वहीं पीओ ने मौजूद मनरेगा के जेई,पीटीए, अभिकर्ता पीआरएस को पारदर्शिता के साथ निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया है।

बताते चलें कि यहां स्पोर्ट्स मैदान में बैडमिंटन, वॉलीबाल, बास्केटबॉल, रनिंग ट्रैक की प्रस्तावित सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी जिसके चलते निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण करने के बाद क्षेत्र के खिलाड़ियों को इससे काफी सहूलियत होगा। पीओ ने कहा कि प्रथम चरण में मोरवा प्रखंड के 7 पंचायतों के विभिन्न विद्यालयों में मनरेगा योजना से स्पोर्ट्स मैदान का निर्माण करीब 70 लाख रुपए से अधिक की लागत से कराया जा रहा है। मौके पर कनीय अभियंता सारिका कुमारी, कनीय अभियंता प्रमोद कुमार सिंह, पंचायत रोजगार सेवक शत्रुघ्न लाल ठाकुर, पंचायत तकनिकी सहायक मनोज कुमार के अलावा मुखिया, प्रधानाध्यापक, शिक्षक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।