नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के पंचायत समिति भवन में विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए नामांकन कक्ष बनाया गया है। विदित हो कि 10 अक्टूबर से विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की तारीख निर्धारित की गई हैं। सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के लिए मंगलवार को तीसरे दिन भी किसी ने नामांकन दाखिल दाखिल नहीं किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह निर्धारित समय से शाम 3:00 बजे तक सभी पदाधिकारी नामांकन कक्ष में मौजूद रहे, लेकिन आज चौथे दिन भी किसी प्रतिनिधि का नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। वैसे नामांकन के प्रथम दिन दो प्रत्याशियों एवं नामांकन के चौथे दिन छह प्रत्याशियों ने नाजीर रसीद कटवाए। मौके पर को निशांत कुमार,प्रधान लिपिक देवानंद झा, प्रतिनियुक्ति शिक्षक अभिषेक कुमार झा, रवींद्र कुमार राय, अमरेंद्र कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।