नया विचार सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत के रसलपुर एवं किशनपुर यूसुफ पंचायत के खालिसपुर में गुरुवार को जदयू सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सदस्यता ग्रहण समारोह में बिहार प्रशासन के जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने चार दर्जन से अधिक लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाई।

इन सभी को मंत्री ने जदयू का पट्टा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि सुबह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर जनता का रुझान जदयू की ओर बढ़ा है। इसलिए हर आयु वर्ग के लोग बढ़ चढ़कर जदयू की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में जदयू की सदस्यता ग्रहण कर मुख्यमंत्री के हाथ को मजबूत करें। सदस्यता ग्रहण समारोह की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय एवं संचालन पूर्व जिप सदस्य हरेराम सहनी ने किया।

मौके पर जदयू नेता सह पैक्स अध्यक्ष राम कुमार झा, उपप्रमुख संजीव कुमार ठाकुर,पंचायत अध्यक्ष दिनेश महतो, मंतोष कुमार,विनोद कुमार सहनी, मनीष यादव, ललन दास, रंजीत प्रसाद, देवनंदन राय, विद्याकर झा, दिनेश कुमार झा, मो. सरवर, रजनीकांत चौधरी, मुखिया मिथिलेश कुमार, अजय राय, गौतम गोस्वामी, संजय कुमार राय,भोला कुमार, उमेश चन्द्र झा, अजीत कुमार झा, मुकेश कुमार राय, इजहार असरफ, नागराज झा, विकास कुमार ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।