प्रतिनिधि,सीवान. जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में चलाये गये नामांकन पखवारा में 11 हजार आठ सौ 38 बच्चों ने पहली कक्षा में दाखिला लिया.इनमें से 7 हजार 462 छात्र आंगनबाड़ी केंद्रों में है.वही 4 हजार 376 छात्रों का डायरेक्ट एडमिशन हुआ. मालूम हो कि प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक के बच्चों के नामांकन लिए शिक्षक द्वारा एक अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच अभियान चलाया गया.जिसे विभाग ने 22 अप्रैल तक विस्तार किया था.पोषक क्षेत्र के 6 वर्ष के अनामांकित बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए विभाग ने यह पहल किया .डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसके लिए 19 प्रखंड के बीइओ सहित हेडमास्टरों व शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दे दिया गया था.विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक पोषक क्षेत्र में 6 वर्ष पूर्ण करने वाले बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराया.इसके लिए शिक्षक अभिभावकों,टोला सेवक,तालीमी मरकज,स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका का सहयोग लिया गया.पोषक क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों से संपर्क स्थापित कर 6 वर्ष के छात्रों का एडमिशन स्कूल में कराया गया.नामांकन के लिए प्रभातफेरी व साइकिल रैली शिक्षकों द्वारा निकाली गयी. डीइओ ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा. सभी प्रधानाध्यापक बीइओ को प्रमाणपत्र देंगे कि मेरे पोषक क्षेत्र में कोई भी छह वर्ष का ऐसा काई बच्चा नहीं है, जिसने विद्यालय में नामांकन नहीं कराया है. साथ ही बीईओ सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी छह वर्ष का बच्चा अनामांकित व विद्यालय से बाहर नहीं हैं .
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post नामांकन पखवारा में पहली कक्षा के 11838 बच्चों दाखिला appeared first on Naya Vichar.