देवघर. झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची की ओर से मध्यमा परीक्षा, 2025 के लिए पंजीयन व परीक्षा आवेदन फॉर्म जमा करने संबंधी तिथि व प्रक्रिया जारी कर दी गयी है. सूचना के तहत सभी छात्रों, अभिभावकों का पंजीयन व परीक्षा आवेदन फॉर्म जमा करने को लेकर जैक की वेबसाइट www.jac.jharkhand.govt.in के एग्जाम फ्रोम पोर्टल सेक्शन के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकेगा. बगैर विलंब शुल्क के डीइओ के द्वारा प्रपत्र एप्रूव करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल तक, चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल और चालान के माध्यम से बैंक में राशि जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तक तय की गयी है. वहीं. छात्र-छात्राएं दंड शुल्क के साथ ऑनलाइन प्रपत्र भरने व जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास ऑनलाइन जमा करने की तिथि 28 अप्रैल तक और डीइओ द्वारा प्रपत्र एप्रूव करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल तक व चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल के साथ ही चालान के माध्यम से बैंक में राशि जमा करने की अंतिम तिथि पांच मई निर्धारित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मध्यमा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन व ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि जारी appeared first on Naya Vichar.