वरीय संवाददाता जमशेदपुर मानगो नगर निगम कार्यालय में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत 27 युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया. डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स ने आवेदकों की शॉर्टलिस्टिंग और चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. चयनित अभ्यर्थियों को 12 महीने तक विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा. इस दौरान 5,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा, जिसमें 4,500 रुपये केंद्र प्रशासन और 500 रुपये कंपनियों द्वारा सीएसएार फंड से दिए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार 15 अप्रैल तक pminternship.mca.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इस योजना से युवाओं को कौशल विकास और प्रमाणपत्र मिलेगा, जिससे उनके करियर में लाभ होगा. कार्यक्रम में सीएमएम निर्मल कुमार, सीओ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. पूर्वी सिंहभूम जिले में डिप्लोमा, इंटर, ग्रेजुएशन और आईटीआई पास युवाओं के लिए यह योजना उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post मानगो : 27 युवाओं का पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत रजिस्ट्रेशन appeared first on Naya Vichar.