नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : स्थानीय जदयू विधायक सह राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रविवार को प्रखंड के नौआचक वार्ड 02 निवासी अमरजीत राय के घर जाकर उनके पुत्र की निर्मम हत्या पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय मिलेगा और दोषी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने मृतक के स्वजन को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की चेक राशि प्रदान की। इसके बाद वे तिसवारा गांव जाकर भाजपा नेता आलोक कुमार ठाकुर के पिता के असामयिक निधन पर शोक संवेदना जताई। साथ ही उनके स्वजनों को सांत्वना दी। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास की दिशा में किए गए कार्यों का भी जिक्र किया, जिसमें सड़क निर्माण, जलापूर्ति एवं विद्युत आपूर्ति जैसे जुड़े कार्य शामिल थे। उन्होंने कहा कि सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के चतुर्दिक विकास के लिए वे सदा तत्पर रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में सड़क एवं पुल –पुलिया का जाल बिछाया गया तथा सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ा गया। सरायरंजन में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना हुई । वहीं बलान एवं जमुआरी नदी की गाद उड़ाही का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के सहयोग और समर्थन से ही ये सब कार्य संभव हुआ है। मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख रंजीत पटेल, मुखिया महेंद्र राय, राजीव कुमार दास, संतोष राम, संजय कुमार राय, रितेश कुमार, बहादुर दास, जितेंद्र राम, गोविंद राय, बब्बन गिरि,विशाल कुमार ठाकुर, आलोक कुमार ठाकुर, उमेशचंद्र झा, नवीन कुमार ठाकुर, राम विनोद चौधरी, मो .इजहार अशरफ, विकास कुमार ठाकुर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।