नया विचार :
समस्तीपुर पुलिस द्वारा गंभीर घटना के योजना को किया गया निष्फल, घटना के पूर्व बिहार एस०टी०एफ० के सहयोग से कुख्यात अपराधकर्मी विरेन्द्र सदा उर्फ बिरेन सदा को किया गया गिरफ्तार। मंगलवार को करीब 09:00 बजे सुचना प्राप्त हुआ कि कुख्यात अपराधकमी विरेन सदा तर्फ विरेन्द्र सदा पिता-या रामाशीष सदा राम्रा खेतापुर चर्मपुर थाना-सरायरंजन जिला-समस्तीपुर अपने घर आया हुआ है एवं कुख्यात अपराधकर्मी विकास आ के संपर्क में है तथा अपने गैंग को सक्रिय कर बठी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
सत्यापन के क्रम में बिहार एस०टी०एफ० के टीम से सहयोग प्राप्त कर सूचना को सूचना के सत्यापित करते हुए तत्काल कार्रवाई की गयी एवं विरेन सदा सदा को एक मैगजीन सहित लोडेड देशी पिस्तौल, 05 जिंदा गोली, एक खाली मैगजीन एवं 01 रेडमी कंपनी के मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिस संबंध में सरायरंजन थाना कांड स०-03/25. दि०-07.01.2025, धारा 25 (1-बी) ए/20/35 शस्त्र अधि० दर्ज है।
अपराधकर्मी जिरेन सदा उर्फ विरेन्द्र सदा लूट एवं डकैती गिरोह को संचालित करते है. जिनके द्वारा समस्तीपुर जिला के अन्य समीवर्ती जिला में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है। अन्य जिला से इनका अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। ये सक्रिय एवं पेशेवर अपराधकर्मी है। ये जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद जेल में बंद अपराधकर्मी के संपर्क में आकर अपने संगठन को पुनः संगठित कर रहे थे। लेकिन इनके प्रयास को विफल कर दिया गया।