नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के सरैया चौक स्थित हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित नया महायज्ञ गुरुवार को पूर्ण भक्ति भाव के साथ संपन्न हो गया।महायज्ञ के समापन के बाद भव्य जुलूस निकाला गया। इस जुलूस को सरैया चौक से निकाल कर सरायरंजन डीह, सरायरंजन बाजार, कल्याणपुर आदि गांवों का भ्रमण कराते हुए सरैया पुल स्थित जमुआरी नदी में विधि विधान के साथ कलश को विसर्जन किया गया। इससे पूर्व श्रद्धालुओं द्वारा हनुमान जी की पूजा, हवन आदि किया गया। जुलूस में सूर्य नारायण शर्मा,श्याम बाबू शर्मा, कुमार विश्वनाथ, लाल बाबू महतो, पूर्व प्रमुख रामप्रवेश राय,वार्ड पार्षद संजय कुमार, प्रिंस कुमार सहित श्रद्धालु शामिल हुए।