नया विचार
पटना : राज्य के साढ़े 3 लाख गन्ना किसानों के लिए खुशसमाचारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में उत्तम, सामान्य और निम्न तीनों कोटि के गन्ना के दाम 10 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। उत्तम कोटि के गन्ना देने वाले किसानों को अब प्रति क्विंटल 365 की जगह 375 रुपए मिलेंगे। सामान्य कोटि के लिये 345 की जगह 355 रुपए और निम्न कोटि वाले गन्ना के लिये किसान को 310 की जगह अब 320 रुपए प्रति क्विंटल भुगतान होगा। कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डा. एस, सिद्धार्थ ने बैठक के बाद कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान जो 21 घोषणाएं की हैं उनको पूरा करने के लिए कुल 2960.48 करोड़ रुपए खर्च करने की स्वीकृति दी गई है। वैशाली और सीतामढ़ी औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए कैबिनेट से 1300 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।