Hot News

January 7, 2025

ताजा ख़बर, बिहार

बिहार के 31 अंचलों में CO की पोस्टिंग, निशांत कुमार बने सरायरंजन के अंचल अधिकारी, सूची देखें…

  नया विचार – बिहार राजस्व सेवा के 82 अधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन किया गया है. इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार के 31 अंचलों में नए अंचल अधिकारी तैनात किए गए हैं .   पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे निशांत कुमार को सरायरंजन का अंचल अधिकारी बनाया गया है. अरविंद कुमार को हरसिद्धि का अंचल अधिकारी, राकेश कुमार सिंह को बिहटा का सीओ बनाया गया है. अनुज कुमार को सारण के परसा अंचल का अंचल अधिकारी बनाया गया है. वहीं, अलका कुमारी को अंचल अधिकारी नौतन, संजय कुमार प्रसाद को अंचल अधिकारी अकबरपुर, अजय कुमार को अंचल अधिकारी अररिया सदर, विद्यानंद झा को अंचल अधिकारी पुरैनी मधेपुरा, राजेंद्र कुमार राजीव को अंचल अधिकारी चेवाडा़,शेखपुरा, खुशबू गौतम को अंचल अधिकारी पकड़ी बरावां, संतोष कुमार सिंह को अंचल अधिकारी विस्फी मधुबनी के अलावे अन्य अंचलों में नए सीओ का पदस्थापन किया गया है. सूची देखें –  

समस्तीपुर

स्वास्थ्य विभाग ने दी एचएमपीवी वायरस को ले हिदायत

नया विचार मोरवा ।स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश सचिव के द्वारा एचएमपीवी वायरस से सावधान रहने के लिए आगाह किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक पदाधिकारी सह सचिव के द्वारा भेजे गए पत्र के आलोक में इसे चीन में सीजनल इनफ्लुएंजा बताया गया है जो कोरोनावायरस की तरह काम करता है। इस वायरस का प्रकोप चीन में पूरी तरह हो गया है, जिसकी संभावना हिंदुस्तान में भी बताई जा रही है। इसके कारण सर्दी जुकाम खांसी सांस लेने में तकलीफ के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं। बच्चों और साठ वर्ष से उम्र से अधिक के वृद्धों तथा कमजोर लोगों पर इसका आक्रमण हो रहा है। संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट रहने तथा अन्य लोगों को संक्रमित व्यक्ति से बचने, सदा हाथ साफ रखने सहित कोरोना काल की तरह सावधान रहते हुए साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश सचिव के द्वारा सभी जिलों के जिला पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी,महाविद्यालय के प्राचार्यों को पत्र भेजकर लोगों को सतर्क रहने के लिए आगाह किया गया है।

समस्तीपुर

अध्यक्ष बनने पर बधाई 

नया विचार मोरवा । समस्तीपुर दक्षिणी से शशि धर झा एवं उत्तरी से नीलम सहनी के जिलाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। किसान मोर्चा के महामंत्री उदय कुमार चौधरी, नरेंद्र कुमार चौधरी, मनोरंजन मोदीन, पंकज कुमार सिंह,शिव कुमार सिंह, रामकुमार सिंह,दीप नारायण सिंह ,ध्रुव प्रसाद सिंह ,फूलन कुमार सिंह, हेमंत कुमार सिंह,हरेन्द्र ठाकुर,बिल्टू सहनी, त्रिलोकी झा,मनोज कुमार शर्मा, गुड्डू शर्मा, कृष्णनंदन शर्मा, सत्येंद्र पांडे , नंदकिशोर झा, अंजनी झा,नारद राय आदि ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी है।

समस्तीपुर

भूकंप के झटके महसूस हुए 

नया विचार मोरवा। प्रखंड के अधिकांश पंचायतों में लोगों द्वारा भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार की अहले सुबह प्रखंड के उत्तरी छोर चकपहाड़ पंचायत से लेकर मध्य क्षेत्र निकस पुर पंचायत सहित दक्षिणी छोर धर्म पुर बांदे पंचायत तक भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। बावजूद किसी प्रकार की कोई क्षति की सूचना नहीं मिली है।

समस्तीपुर

जनसुराज की बैठक 

नया विचार मोरवा। धर्म पुर बांदे पंचायत में जनसुराज नेता धर्मनाथ शाह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में जनसुराज के संस्थापक एवं संरक्षक प्रशांत किशोर के धरनास्थल पर प्रशांत किशोर के साथ प्रतिनिधित्व करते हुए गिरफ्तारी देने पर संतोष व्यक्त किया गया। साथ ही बी पी एस सी अभ्यर्थियों के समर्थन में धरना स्थल पर जायज मांगों को मानने की बजाय गिरफ्तार करने और रिहा करने की निंदा की गई।साथ ही प्रशांत किशोर द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में साथ देने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया। रिंकी साह, चंदन कुमार साह, मनीष कुमार, आलोक कुमार आदि ने संबोधित किया। मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

समस्तीपुर

मुसरीघरारी में शराब लदे दो वाहन जब्त, कारोबारी फरार 

  नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत अंतर्गत मुबारकपुर वार्ड 13 से रविवार की देर रात पुलिस ने दो वाहनों में लदे 209 कार्टन अंग्रेजी शराब को बरामद किया। वहीं पुलिस को देखते ही सभी कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। भागे कारोबारियों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी नवीन कुमार मिश्र उर्फ गुड्डू मिश्र, उपेंद्र महतो उर्फ उपना एवं नवीन कुमार चौरसिया के अलावा गंगापुर निवासी नरेश महतो एवं इसी गांव के सत्यम सिंह के रूप में की गई है। इस संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत अंतर्गत मुबारकपुर में बिक्री के लिए शराब के एक बड़ी खेप उतरने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस जब निर्देश स्थान पर पहुंची तो देखा कि कुछ लोग एक ट्रक से शराब के कार्टन को उतार कर दूसरे ट्रैक्टर में लाद रहे हैं। पुलिस को देखते ही सभी कारोबारी शराब लदे वाहन को छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने जब उक्त ट्रक और ट्रैक्टर की तलाशी ली तो उसमें रखे विभिन्न ब्रांडों के 209 कार्टनों में 1864 लीटर शराब बरामद हुई। शराब लदे वाहनों को जब्त करने के बाद पुलिस कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी शुरू कर दी है।

समस्तीपुर

एनीमिया मुक्त अभियान को ले दिया गया प्रशिक्षण

  नया विचार सरायरंजन : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायरंजन के सौजन्य से रविवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में एनीमिया मुक्त अभियान के तहत शिक्षक– शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में प्रत्येक विद्यालय से दो-दो शिक्षकों को दो अलग-अलग बैचों में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड परियोजना प्रबंधक रोशन कुमार ने कहा कि बच्चों के समुचित विकास के लिए उनका स्वस्थ होना जरूरी है। स्वस्थ बच्चा ही पढ़ने में तेज होगा। साथ ही बच्चों का मानसिक विकास भी तेजी से होगा। सभी शिक्षक प्रत्येक सप्ताह निश्चित रूप से अपने सामने शिशु को आईएफए की नीली गोली का सेवन करवाएंगे। वहीं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रीति कुमारी ने कहा कि समय से बच्चों को दवा खिलाकर प्रत्येक माह का प्रतिवेदन अगले माह की 5 तारीख तक अनिवार्य रूप से विभाग को उपलब्ध कराना होगा। मौके पर शिक्षक पंकज कुमार, मणिकांत झा,दीपक कुमार यादव सुनील प्रसाद, प्रवीण सिंह राठौर, शिवलाल महतो, वर्षा रानी,ज्योति प्रभा समेत दर्जनों शिक्षक– शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

ताजा ख़बर, बिहार

08 जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

    नया विचार समस्तीपुर-  रेलवे द्वारा महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनोें का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में 08 जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –   1. गाड़ी सं. 05559/05560 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल* (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) – गाड़ी सं. 05559 सहरसा-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, 2025 को सहरसा से 09.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पटना, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05560 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी, 2025 टूण्डला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.10 डीडीयू, 03.50 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । 2. गाड़ी सं. 05561/05562 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) – गाड़ी सं. 05561 सहरसा- टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 22 एवं 27 फरवरी, 2025 को सहरसा से 09.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पटना, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05562 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 23 एवं 28 फरवरी, 2025 टूण्डला से 16.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे प्रयागराज, 05.20 डीडीयू, 08.55 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 15.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।   3. गाड़ी सं. 05563/05564 सहरसा-भिण्ड-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) – गाड़ी सं. 05563 सहरसा- भिण्ड कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी, 2025 को सहरसा से 06.10 बजे खुलकर 11.20 बजे पटना, 15.10 बजे डीडीयू, 18.30 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 01.05 बजे भिण्ड पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05564 भिण्ड-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी, 2025 भिण्ड से 03.30 बजे खुलकर 11.00 बजे प्रयागराज, 13.40 डीडीयू, 17.25 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.30 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।   4. गाड़ी सं. 05205/05206 रक्सौल-टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल (सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) – गाड़ी सं. 05205 रक्सौल-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 18 फरवरी, 2025 को रक्सौल से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे मुजफ्फरपुर, 03.40 बजे पाटलिपुत्र, 07.35 बजे डीडीयू, 11.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 20.15 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05206 टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल 20 फरवरी, 2025 टूण्डला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.10 डीडीयू, 03.55 बजे पाटलिपुत्र, 07.00 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 11.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । 5. गाड़ी सं. 03695/03696 धनबाद-टूण्डला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल (कोडरमा-गया- सासाराम-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) – गाड़ी सं. 03695 धनबाद-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी, 2025 को धनबाद से 12.40 बजे खुलकर 14.25 बजे कोडरमा, 15.55 बजे गया, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 03696 टूण्डला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी, 2025 को टूण्डला से 16.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे प्रयागराज, 05.20 डीडीयू, 08.45 बजे गया, 09.40 बजे कोडरमा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । 6. गाड़ी सं. 05267/05268 मुजफ्फरपुर-झूसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल (बापूधाम मोतीहारी-बेतिया-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते) – गाड़ी सं. 05267 मुजफ्फरपुर-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 08 एवं 15 जनवरी तथा 05 एवं 19 फरवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर से 17.15 बजे खुलकर 18.56 बापूधाम मोतीहारी, 20.13 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.40 बजे वाराणसी तथा 09.55 बजे झूसी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05267 झूसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल 09 एवं 16 जनवरी तथा 06 एवं 20 फरवरी, 2025 को झूसी से 12.00 बजे खुलकर 14.50 बजे वाराणसी, अगले दिन 01.35 बजे नरकटियागंज, 02.58 बजे बापूधाम मोतीहारी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 04.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । 7. गाड़ी सं. 05285/05286 जयनगर-झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते) – गाड़ी सं. 05285 जयनगर-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 10, 24 एवं 31 जनवरी तथा 28 फरवरी, 2025 को जयनगर से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 दरभंगा, 03.30 बजे मुजफ्फरपुर, 04.35 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.40 बजे वाराणसी तथा 15.45 बजे झूसी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05286 झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल 11 एवं 25 जनवरी, 01 फरवरी तथा 01 मार्च, 2025 को झूसी से 17.45 बजे खुलकर 21.05 बजे वाराणसी, अगले दिन 04.05 बजे हाजीपुर, 05.10 बजे मुजफ्फरपुर, 08.10 बजे दरभंगा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.15 बजे जयनगर पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । 8. गाड़ी सं. 05295/05296 दरभंगा-झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल (समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- हाजीपुर-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते) – गाड़ी सं. 05295 दरभ्ंागा-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी, 15 एवं 22 फरवरी तथा 01 मार्च, 2025 को दरभंगा से 21.00 बजे खुलकर 23.20 बजे मुजफ्फरपुर अगले दिन 00.15 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे झूसी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05296 झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 16 एवं 23 फरवरी तथा 02 मार्च, 2025 को झूसी से 12.10 बजे खुलकर 15.35 बजे वाराणसी, 22.40 बजे हाजीपुर, 23.45 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 02.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । —————

बिहार, समस्तीपुर

उत्तरी बिहार में अभी 2 दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड

  नया विचार प्रतिनिधि,पूसा :उत्तरी बिहार में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। वहीं सुबह शाम घाना को कुहासा भी लगा रहेगा। डॉ.राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान डॉ .ए सत्तार ने बताया कि उत्तरी बिहार में अभी दो दिनों तक घाना कुहासा के साथ पछिया हवा की तेज रफ्तार रहने के करण कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान 17 से 20 डिग्री के बीच रह सकती है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है। मौसम विभाग के द्वारा रिकॉर्ड आज का अधिकतम तापमान 16.0 एवं न्यूनतम तापमान 10.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक है। 15 से 20 किलोमीटर की रफ्तार से पछिया हवा चलने के कारण ठंड में बढ़ोतरी होगी।

आपदा

भूकंप से चीन में गई कई लोगों की जान

बीजिंगः चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर में मंगलवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया जिससे कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और 62 अन्य घायल हो गए। चीन की प्रशासनी मीडिया ने यह जानकारी दी। क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, मंगलवार सुबह नौ बजकर पांच मिनट (चीन के समयानुसार) पर तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रशासनी सामाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की समाचार के अनुसार, 6.8 तीव्रता के भूकंप के कारण 53 लोगों की मौत हो गई और 62 अन्य घायल हो गए। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) और हिंदुस्तानीय राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 7.1 बताई और कहा कि इसका केंद्र चीन के टिंगरी काउंटी के शिजांग में था, जो उत्तर-पूर्व नेपाल के खुम्बू हिमालय पर्वतमाला में लोबुत्से से 90 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है। हालांकि, चीन ने भूकंप की तीव्रता 6.8 दर्ज की। ‘शिन्हुआ’ के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कई इमारतें ढह गईं। चीन के राज्य प्रसारक सीसीटीवी की ओर से कुछ वीडियो जारी किए गए हैं, जिनमें जमींदोज घरों को देखा जा सकता है। कई मकानों की दीवारें टूट गई हैं। फुटेज में भूकंप के बाद खंडहरों में बिखरे मलबे के पास बचावकर्मी नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों को ठंड से बचने के लिए मोटे कंबल दिए गए हैं। ऐसे भी वीडियो सामने आए हैं जिनमें लोग गलियारों से होकर भागते देखे जा सकते हैं। घरों के भीतर रखीं अलमारियां तेजी से हिल रही हैं। सामान फर्श पर नीचे गिर रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो में सड़क किनारे भोजनालय के सामने मलबा बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है। भूकंप का केंद्र डिंगरी काउंटी के त्सोगो टाउनशिप में स्थित था, जिसकी आबादी 20 किलोमीटर के दायरे में लगभग 6,900 लोगों की है। इस क्षेत्र में 27 गांव हैं। आधिकारिक डेटा से पता चलता है कि डिंगरी काउंटी की आबादी 61,000 से अधिक है।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top