अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित
मानसी. अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने राहत सामग्री का वितरण किया. बुधवार को पूर्व विधायक श्रीमति यादव नगर पंचायत के चकहुसैनी वार्ड संख्या 13 के अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलकर ढाढ़स बंधाया. उन्होंने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही पीड़ित परिवारों को प्रशासनी सहायता दिलाया जाएगा. उन्होंने पीड़ित परिवारों को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा. कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक पूनम देवी यादव अग्नि पीड़ित परिवार के बीच पहुंचकर निजी कोष से राहत सामग्री, कंबल व स्त्रीओं को साड़ी व पॉलीथिन शीट मुहैया कराया. उन्होंने हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस दुखद घटना में जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई तो संभव नहीं किया जा सकता है. लेकिन प्रशासनिक और व्यक्तिगत स्तर पर वे पूरी कोशिश करेंगी कि प्रभावित परिवारों को राहत और मुआवजा शीघ्र मिले. उन्होंने प्रशासन से भी अपील करते हुए कहा कि राहत कार्यों में तेजी लाई जाय. प्रभावितों को आवास, भोजन व आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराया जाय. इस दौरान पूनम देवी यादव ने पीड़ित परिवारों के बच्चों एवं स्त्रीओं को आवश्यक सामग्री भी वितरित की और उनके दुख में खुद को सहभागी बताया. मौके पर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू कुमार सुमन, वार्ड सदस्य संजीत कुमार, वार्ड सदस्य रवि कुमार, सुनील कुमार बबलू, प्रमोद ठाकुर, मिथिलेश कुमार, पप्पू यादव, राजा साह, पंकज पुरुषेंद्र सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित appeared first on Naya Vichar.