नल जल ऑपरेशन संघ ने आशुतोष सिंह के नेतृत्व में डीएम को सौंपा ज्ञापन
नया विचार न्यूज़ सासाराम (रोहतास) – जिला समाहरणालय में जिला पदाधिकारी रोहतास के नाम से माँग पत्र लिखित रूप से दिया गया। जिसे लेकर नल जल अनुरक्षक संघ रोहतास के जिला अध्यक्ष एम दुबे और रोहतास जिला के गाँव गांव के नल जल के ऑपरेटर लोग आशुतोष सिंह बिहार प्रदेश अध्यक्ष किसान एनसीपी के नेतृत्व में आवेदन दिए। जिला पदाधिकारी रोहतास को एनसीपी किसान के बिहार प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि नल जल योजना बिहार में मुख्यमंत्री का मुख्य योजना है। जिसके जितने भी ऑपरेटर रोहतास जिला में गांव-गांव कार्य करते हैं। उनको मात्र 2000 से लेकर 3000 तक महीना के रूप में दिए जाते हैं और वह भी चार सालों से सभी नल चल योजना के आपरेटर बकाया महीना अभी तक नहीं मिला,, अब तक 4 साल हो चुके है। जबकि केंद्र प्रशासन का गाइडलाइन है कि 15000 पंद्रह हजार से कम महीना किसी को भी नहीं देने हैं। क्या यह नाइंसाफी नहीं है। नल जल अनुरक्षक संघ रोहतास जिला अध्यक्ष एम दुबे ने बताया कि हम लोगों के साथ सौतेलापन व्यवहार करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बंद करें और हम लोगों का महीना कम से कम 20000 बीस हजार रुपया करने का कृपा करें, ताकि हम अपने बच्चों और परिवार का भरण पोषण कर सके। इस मौके पर मुख्य रूप से एनसीपी किसान के बिहार प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष सिंह, नल जल अनुरक्षक संघ रोहतास जिला अध्यक्ष एम दुबे, धनजी कुमार, पुनवासी राम, निरंजन यादव, विजय शंकर दुबे, सैयद अली, रणजीत सिंह, ओम प्रकाश सिंह, सुधीर सिंह, धनंजय सिंह, चंदन कुमार, संजीव कुमार, दूलार सिंह, मोतीलाल चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।