झारखंड नक्सली हमले के मास्टरमाइंड पर गिरी गाज, NIA ने दाखिल की चार्जशीट
NIA Chargesheet Jharkhand, रांची, (प्रणव): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने झारखंड में सुरक्षाबलों पर हुए नक्सली हमले मामले में बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी ने इस केस के मुख्य आरोपी अभिजीत कोड़ा उर्फ सुनील कोड़ा उर्फ मतला कोड़ा उर्फ मतलू ( बिहार के जमुई के रहने वाले) के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. एनआईए की विशेष अदालत में दाखिल की गयी है चार्जशीट एनआईए ने बताया कि आरोपी पर IPC, आर्म्स एक्ट, एक्सप्लोसिव सब्सटेंसेज एक्ट, क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट 1908 और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) 1967 के तहत मामला दर्ज किया गया है. चार्जशीट एनआईए की विशेष अदालत, रांची में दाखिल की गई है. Also Read: JAC बोर्ड स्टूडेंट्स को बड़ी राहत, एडमिशन रेस में अब नहीं रहेंगे पीछे माओवादी नेताओं का संदेशवाहक था आरोपी एनआईए की जांच में खुलासा हुआ कि अभिजीत कोड़ा प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) का सक्रिय सशस्त्र कैडर था. वह संगठन के वरिष्ठ माओवादी नेताओं के लिए संदेश पहुंचाने और सप्लाई कूरियर के रूप में काम करता था. इसके साथ ही वह नये इलाकों में संगठन का विस्तार करने और गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने में मदद करता था. फरवरी 2024 में हुआ था हमला मामला फरवरी 2024 का है. उस समय बोकारो जिले के चतरो-चट्टी थाना क्षेत्र स्थित सुंदरी पहाड़ी जंगल में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. पुलिस को इनपुट मिला था कि 15-20 नक्सली वहां डेरा डाले हुए हैं और वे किसी बड़ी वारदात अंजाम देने, युवाओं की भर्ती, जबरन वसूली और सुरक्षाबलों पर हमले की साजिश रच रहे हैं. जैसे ही सुरक्षाबलों ने जंगल में दबिश डाली, नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की. हालांकि, माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. मौके से सुरक्षाबलों ने एक लैपटॉप, चार्जर, पेन ड्राइव, वायरलेस हैंडसेट, एफएम रेडियो, फोन नंबरों की लिस्ट, नक्सली साहित्य, बैटरियां, पोर्टेबल स्कैनर, कारतूस, गन पाउडर और अन्य सामान बरामद किया था. एनआईए की जांच जारी यह केस जून 2024 में एनआईए को सौंपा गया था। एजेंसी ने अब मुख्य आरोपी पर चार्जशीट दाखिल कर दी है और मामले की जांच आगे भी जारी है. Also Read: कमलेश सिंह को झारखंड हाईकोर्ट से बेल, ED को लगा तगड़ा झटका The post झारखंड नक्सली हमले के मास्टरमाइंड पर गिरी गाज, NIA ने दाखिल की चार्जशीट appeared first on Naya Vichar.